आज सभी विषयों की क्लास होनी थी ।दो विषयों की तो एस्ट़ा क्लास भी है ।नीलम ने अवनी को जगाते हुए कहा अवनी 7:00 बज गए ,
अवनी अलसाते हुए घड़ी देखती है। फिर आंख फाड़ कर देखती है ,ओह,, !माय गॉड तू ने जगाया क्यों नहीं ??
नीलम , अब यह तीसरा अलार्म भी बजा और (घड़ी से अलार्म बजने की आवाज आई) सुना इसके पहले दो और अलार्म बज चुके अब क्या कुंभकरण की तरह ढोल ताशे बजा के उठाऊं???
अवनी चल हट, उसको एक ओर करती है। अवनी बाथरूम की तरफ भागी और अंदर से बोली नीलम मेरे वार्डरोब से कोई एक कपड़ा निकाल दे" प्लीज,,,,,
'आज तो पक्का क्लास छूट ही जाएगी?? नीलम ने वार्डरोब खोलकर एक सलवार सूट निकालकर रख दिया और खुद नाश्ता करने चली गई ।
अवनी ने फटाफट कपड़े पहने और मन में बोली इन बालों का क्या करें ??
जल्दी से लपेट कर जुड़ा बना लेती है। और फिर अपना बैग उठाकर चप्पल पहनते हुए बोली पेटू कहीं की खाने गई होगी ,इसको क्लास की चिंता नहीं है ।।
बस नाश्ता ना छूटे रूम लॉक कर अवनी नीलम -नीलम आवाज देने लगी फिर निकल कर बोली मैं जा रही हूं। तू आराम से बैठ कर नाश्ता कर नीलम सैंडविच का एक टुकड़ा हाथ में लेकर भागती हुई आती है ।
अब खाते-खाते चलोगी, नहीं मेरी मां यह तेरे लिए है। अवनी खुश होती हुई कितना ख्याल रखती है तू अब चल जल्दी रास्ते में अवनी ने अपना सैंडविच खत्म किया और टिशू पेपर से हाथ पोछकर क्लास की ओर भागी क्लास में सभी छात्र छात्राएं लगभग आ चुके थे ।
तभी प्रोफेसर दीक्षित क्लास में प्रवेश करते हैं। सभी उठकर उनका अभिवादन करते हैं ।राजीव को अवनी का कल इस तरह नाराज होना अच्छा नहीं लगा वह माफी भी नही मांग सका ,,,
इस कारण वह अवनी से नजरे चुरा रहा था, प्रोफेसर दीक्षित की मैथ की क्लास खत्म होते ही नीलम के बगल बैठी रिया ने नीलम और अवनी से कहा आज मेरा जन्मदिन है।
दोनों ने एक साथ हैप्पी बर्थडे रिया "ओह थैंक यू सो मच 'मैं तो यह कह रही थी आज शाम को पापा ने यही पास वाले होटल में एक छोटी सी पार्टी रखी है ।
तुम लोग आना नीलम बोली हम लोगों को आने में दिक्कत नहीं है। लेकिन 9:00 बजे हॉस्टल का गेट बंद हो जाता है तुम्हें तो पता ही है??
फिर वार्डन की लंबी पूछताछ शुरू होती है। रिया बोली तुम चिंता मत करो पार्टी 8:00 बजे तक खत्म हो जाएगी और पैदल का तो रास्ता ही है ।
15 मिनट में तो तुम अपने हॉस्टल के अंदर होगी क्लास में रिया ने जिसको- जिसको बुलाया था सब आने को तैयार थे ,रिया बोली तुम्हारा हॉस्टल तो बहुत नजदीक है यहां तो दूर से दूर से लड़के लड़कियां आ रहे हैं।
कोई बहाना नहीं चलेगा आना जरूर तुम लोग सबलोग होंगे तो और मजा आएगा, तभी क्लास में प्रोफेसर बजाज आते हैं। फिजिक्स का लेक्चर देने लगते हैं।
क्लास करने के बाद अपनी बोली नीलम चल कैंटीन में कुछ खाकर आते हैं ।नहीं तो एक्स्ट्रा क्लास शुरु हो जाएगी दोनों उठी और क्लास के बाहर चल दी राजीव मन में सोचता है।
लगता है यह दोनों एक्स्ट्रा क्लास नहीं करेंगी?? फिर अपने मन को समझाता है। खैर मुझे क्या करना है?? ।कैंटीन में दोनों ने नाश्ता किया अवनी बोली जल्दी चल नहीं तो एक्स्ट्रा क्लास शुरू हो जाएगी,,
, दोनों वापस क्लास में आती हैं उनके पीछे-पीछे प्रोफेसर साहब भी आते हैं। क्लास खत्म होने के बाद अवनी और नीलम बाहर निकली देख नीलम बारिश होगी क्या?
कैसा अंधेरा छाया है । उसने ऊपर देख कर कहा बादल नहीं है?? शाम हो गई है कब से पढ़ते पढ़ते हैं दिमाग खराब हो गया है।
तभी रिया कहती है ।तुम दोनों शाम की पार्टी में जरूर आना रिया और लोगों को भी सहेजने लगती है। दोनों हॉस्टल पहुंचकर कपड़े बदल कर बैठ जाती हैं ।
नीलम कहती है यार बहुत थक गए ,अब यार तू क्या कहती है?? ।चले रिया की पार्टी में अवनी मैं बहुत थक गई हूं मेरा कहीं जाने का मन नहीं कर रहा है ।
नीलम अवनी की ओर देखकर इसलिए तुझे सब घमंडी कहते हैं जरा सा चल नहीं सकती उसने बताया है ना कि 8:00 बजे हमें छोड़ देगी अपने हॉस्टल से 10 मिनट पैदल का तो रास्ता है।
1 घंटे आराम करके चल चलते हैं ।जब कई चीजों के विषय में हम कंफ्यूज होते हैं तो सामने वाले की बातों का हम पर सीधा असर होता है और यह इसी कारण से अवनी ने नीलम की बात मान ली, 1 घंटे आराम करने के बाद दोनों तैयार होने लगती हैं।।
तभी अवनी कहती हैं रुद्र भैया को तो नहीं पता चल जाएगा वह बहुत गुस्सा करेंगे ??अरे नहीं किसी को कुछ पता नहीं चलेगा?
उनका तो हॉस्टल भी यहां से बहुत दूर है ।वह यहां क्या करने आएंगे ,अवनी मन में थोड़ी निश्चिंत होती हुई नीलम से कहती हैं।
हम लोग गिफ्ट क्या देंगे?? नीलम बोली मैंने तो यह सोचा ही नहीं ,अवनी बोली कोई बात नहीं मेरे पास कई पैक सलवार सूट पड़े हैं।
उन्हीं में से एक दे देते हैं नीलम बोली वे तो बड़े महंगे होंगे तो क्या हुआ? किसी को खराब थोड़ी दिया जाता है। दोनों तैयार होकर नियत समय पर निकलती हैं।
तभी आकाश में बिजली चमकती है, अवनी नीलम लग रहा है मौसम खराब हो रहा है ।अरे यार !अब मौसम अच्छा हो रहा है ।और तुझे खराब लग रहा है।
हंसते हुए दोनों चल पड़ी हास्टल के पास में ही बड़ा शानदार होटल है अवनी बोली तुझे समझ नहीं आया इसीलिए तो हम सबको बुलाया ताकि पूरी क्लास जान सके कि रिया कितनी अमीर है ।।
रिया के पापा एक बड़े बिजनेसमैन थे और यह उनकी इकलौती संतान थी उनके पास पैसे की कोई कमी न थी किंतु रिया का स्वभाव थोड़ा घमंडी और हंसमुख था।
दोनों होटल के अंदर गई, पार्टी में बड़े बड़े बिजनेसमैन आए थे ,रिया ने जैसे ही अवनी को देखा हाय अवनी कहकर गले से लगा लिया कहने लगी मुझे तो विश्वास ही नहीं था कि तुम आओगी ।
आओ मैं तुम्हें अपने मम्मी पापा से मिलाती हूं रिया बहुत सुंदर दिख रही थी वेस्टर्न कपड़ों में कॉलेज लड़कियां सूट ही पहन कर आती थी ।
अवनी ने रिया का यह रुप पहली बार देखा था, अवनी से रहा नहीं गया उसने रिया से कहा आज तुम बहुत अलग और सुंदर लग रही हो ,रिया थैंक यू बोल कर अपने पापा के पास ले जाती है "डैड मीट माय फ्रेंड अवनी सिंह ठाकुर''
अवनी ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया उसके पापा बोले तुम तो क्लास की टॉपर लड़की हो ??तभी रिया ने टोकते हुए कहा डैडी सेकंड टॉपर तो टॉपर कौन है ?
राजीव वह नहीं आया उस दिन क्लास में ही मना कर दिया था। तभी एक महिला बाल कटे हुए एक ग्रे कलर की गाउन पहने उसकी ओर आई रिया मम्मा माय फ्रेंड अपनी हेलो बोलकर वह आगे निकल गई,,,,,
अवनी हाथ जोड़े खड़ी रही। एक वेटर केक ले कर आता है, और अचानक लाइट बंद हो जाती है। केक के ऊपर जलती मोमबत्ती के बीच रिया का चेहर ऐसा लग रहा था मानो कोई परी अपनी छड़ी से प्रकाश फैला रही हो ,,
,नीलम को यह सब एक सपने की तरह लग रहा था केक कटा अवनी ने रिया को गिफ्ट दिया और बोली मेरे और नीलम की तरफ से रिया ने थैंक्स बोला और केक का एक टुकड़ा उठाकर नीलम के मुंह में डाल दिया,,,
तभी म्यूजिक शुरू हुआ और क्लास के सभी लड़के लड़कियां डांस फ्लोर पर डांस करने चले जाते हैं। अवनी को क्लास के एक लड़के ने कोल्ड रिंग दी और बोला अरे अवनी तुम डांस नहीं कर रही हो ।
अवनी बोली मुझे डांस नहीं करना क्यों तुम तो इतना अच्छा डांस करती हो, अभी उसने अपनी को एक कोल्ड ड्रिंक का गिलास पकड़ाया अवनी एक तरफ खड़ी होकर कोल्ड ड्रिंक पीने लगी।
रिया उसका हाथ पकड़कर डांस फ्लोर की ओर खींच कर ले जाती है। सब डांस करने में मस्त हो जाते हैं काफी समय बीतने पर सब खाने की ओर धीरे-धीरे जाना शुरु कर देते हैं।
सब खाना खा रहे थे अवनी का सिर कुछ-कुछ घूम रहा था उसने नीलम से कहा यार यह मेरा सिर कुछ घूम रहा है नीलम बोली डांस ज्यादा कर लिया क्या?
नहीं यार डांस तो मैं हमेशा ही करती हूं ऐसे पहले तो कभी ना घूमा था । अवनी की चाल देखकर नीलम को लगा कुछ तो गड़बड़ जरूर है।
उसने अवनी से पूछा तूने क्या खाया वह बोली केक खाया और क्या खाया फिर अवनी बोली केक के अलावा कोल्डड्रिंक पिया नीलम तेज आवाज में क्या?
अवनी बोली वो अपनी क्लास का लड़का है ना क्या नाम है उसका ??अपनी लड़खड़ाती जुबान से बोली उसने मुझे, कोल्डड्रिंक दी थी थोड़ी देर बाद सभी लड़कियों को चक्कर आने लगा,
तभी नीलम को याद आया कि उसी लड़के ने उसे भी कोल्डड्रिंक पकड़ाई थी किंतु डांस करने के कारण वह उसे अवनी को देकर चली गई ,,,
औरजब वापस आए तो अवनी ने उसे बताया कि उसने उसकी कोल्ड ड्रिंक पी ली थी ।मैं दूसरा लेती आऊ नीलम ने कहा खाना खाने के बाद पी लूंगी अब नीलम को समझ में नहीं आ रहा था कि किसी ने ऐसा क्यों किया?
जानबूझकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया या फिर गलती से मिल गया ??जिसके कारण उसको छोड़ कर सभी लड़कियां नशे में लग रही है।
🙏 क्रमशः