*
आकस्मिक
घटना संकेत *
*
जरूर पढे और शेयर भी करे *
घटनाक्रम संख्या - 1 : तीन दोस्तों का कार में एक्सीडेंट हो गया । एक अजनबी मौके पर पंहुचा ।
… वो सहायता करना चाहता था । लेकिन उसके पास फोन नहीं था ।
कार में 6 स्मार्टफोन
मिले लेकिन सभी पर स्क्रीन
लॉक था और समय पर मदद और परिजनों
को सूचना ना दिया जा सका । परिणाम ये हुआ कि वो तीनो मारे गए ।
घटनाक्रम संख्या - 2 : एक गर्भवती महिला आँगन में गिर गयी । घर पर मौजूद इकलोती बेटी की सहेली को कुछ समझ नहीं आया । लेकिन अचानक उसने अपनी सहेली की माँ को बुरी तरह से तडपते देखा ।
उसने सहेली के पापा को फोन करने के लिए माँ का फोन उठाया । लेकिन फोन में पासवर्ड था और परिणामत:
उसकी सहेली की माँ वही पर खत्म हो गयी ।
गलती किसकी थी...
?
प्रिय दोस्तों,
मेरे अपने पाठको.....
मेरी सलाह ये ही है कि,
आप अपने फोन में बहुत ज्यादा कीमती जानकारियों
हो, खुद के लिए भी और अपनों के लिए भी,
उन्हें ही गुप्त रखें ।
इसलिए केवल अपने Whatsapp,
Text Massage, Facebook, Filed इत्यादि पर ही पासवर्ड या लॉक रखें ।
स्क्रीन लॉक को Disabled रखे... ।
Dialer और कांटेक्ट को Unlock रखे ।
इस से शायद आप एक दिन अपनी या अपने प्यारो और चहेतो की जान बचा सको ।
ध्यान रखो ...
आपके फोन का पासवर्ड आपका डेथ-वारंट भी हो सकता है ।
#Think_Twice
#Worth_Sharing
परिस्थितियों के प्रति सहानुभूति
(Sympathy) दिखाने से बेहतर जागरूकता
लाना वास्तविक
मानवता है ।
आपात स्थिति के समय) / " ICE " (In
Case of Emergency )
हम सभी अपने मोबाइल की मेमोरी में नाम के साथ नम्बर दर्ज करते हैं किंतु हमारे अलावा कोई नहीं जानता कि इनमें से कौन सा नम्बर हमारे परिवार के सदस्य अथवा नजदीकी रिश्तेदार या मित्र का है ।
यदि हम दुर्घटना ग्रस्त हो जाए या अचानक बीमार पड़ जायें तो,
जो व्यक्ति
हमें अस्पताल
पहुँचाता
है, उसके पास हमारा मोबाइल फोन तो मिल जाता है;
परंतु वह यह नहीं जानता कि, किसे फोन किया जाए
? ...क्योंकि मोबाइल में सैकड़ों नम्बर दर्ज है किंतु आपात स्थिति
(Emergency) में किससे सम्पर्क
किया जाए ?
अतः"ICE"(In Case
of Emergency /आपात स्थिति के समय)
की परिकल्पना
की गई ।
"ICE" की संकल्पना आपात स्थिति
(Emergency)
में तुरंत सम्पर्क
स्थापित
करने की एक विधा है । हमारे देश की जनसंख्या
का एक बहुत बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन रखता है । आपको चाहिए कि आपात स्थिति (Emergency) में जिससे तुरंत सम्पर्क करना चाहिए,
उसका फोन नंबर "ICE"(In Case of Emergency) के साथ दर्ज करें ।
यह विचार एक पुलिसकर्मी के दिमाग में आया,
जिसने अनुभव किया कि जब भी वह दुर्घटना
स्थल पर पहुँचा, दुर्घटना ग्रस्त अथवा बीमार व्यक्ति के पास मोबाइल फोन तो होता है,
पर यह पता नहीं चल पाता था कि किससे तुरंत सम्पर्क
कर सूचना दी जाए । इस कारण उसने विचार किया कि, यदि ऐसी स्थिति हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मान्य एक शब्द की संकल्पना की जाए तो आपात कालीन स्थितियों में आपात सेवा देने वाले व्यक्ति या पुलिसकर्मी आपके द्वारा
"ICE " के साथ दर्ज किए गए नंबर पर, उचित व्यक्ति से तुरंत सम्पर्क स्थापित करने में सक्षम होंगे ।
यदि आपको यह विचार अच्छा और उचित लगे तो,
आज ही अपने मोबाइल फोन में आपात स्थिति में सम्पर्क
हेतु "ICE "
के साथ नम्बर दर्ज कर इस विचारधारा
को विस्तारित
करें ।
उदाहरणार्थ :- नाम
: ICE Deepak,
नंबर : +91 xxxxx xxxxx,
यदि आवश्यक हो तो,
आपात स्थिति हेतु एक से अधिक व्यक्तियों
के नाम भी ICE 1, ICE 2, ICE 3
के साथ दर्ज किए जा सकते हैं ।
यह एक उत्तम विचार है और इससे बहुत बड़ा बदलाव आयेगा ।
कृपया इसे अपने प्रियजनों और मित्रों को भेजिए,
यह वास्तव में किसी का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा ।
याद रखिए जब आप बोलने में असमर्थ होंगे, "ICE"आपके लिए बोलेगा ।
🙏🏻 - जनहित में जारी - 🙏🏻 - Whatsapp Massage - 🙏🏻