सर्च इंजन गूगल, आज अर्थात गुरुवार (23.06.2017) को फिल्ममेकर और ऐब्स्ट्रैक्ट एनिमेटर ऑस्कर फिसिंगर के जन्मदिन पर अलग तरीके से याद किया है । इसके लिए एक विशेष गूगल डूडल तैयार की गई है । गूगल ने म्यूज़िक का एक शानदार ‘डूडल’ बनाकर 117वें जन्मदिवस पर उन्हें याद किया है । ऑस्कर फिशिंगर एक पेंटर भी थे जो कंप्यूटर ग्राफिक्स और म्यूजिक वीडियोज के आने से दशकों पहले म्यूजिकल एनिमेशन बनाने के लिए जाने जाते थे ।
’गूगल’ के बनाए इस ‘डूडल’ की शुरुआत एक प्रसिद्ध कथन से होती है, जिसमें लिखा है “Music is not limited to the world of sound. There exists a music of the visual world” (संगीत ध्वनि की दुनिया तक सीमित नहीं है ; दृश्य दुनिया में भी एक संगीत मौजूद है ।). इसके बाद आप एक विशेष पेज पर पहुंच जाते हैं, जिसमें आप खुद अपना म्यूजिक कम्पोज़ कर सकते हैं ।
गौरतलब है कि ऑस्कर विल्हेम फिसिंगर का जन्म 22 जून 1900 को जर्मनी में हुआ था । फिसिंगर एक पेंटर भी थे जो कि, म्यूजिकल एनिमेशन बनाने के लिए जाने जाते थे । इसके अलावा उन्होंने करीब 50 शॉर्ट फिल्म बनाई और लगभग 800 कैन्वास पर चित्रकारी की, जिनमें से अधिकतर को म्यूजियम और गैलरी में रखे गये हैं । उन्होंने मोशन पेंटिंग ‘नंबर 1’ साल 1947 में बनाई गई थी । उन्होंने सबसे पहली साइंस फिक्शन मूवी के लिए स्पेशल इफेक्ट बनाए थे । इसके साथ ही उन्होंने करीब 50 शॉर्ट फिल्में भी बनाई हैं ।
http://samacharfirst.com/special/oskar-fischinger-117th-birthday-google-celebrates/)