‘गूगल’
ने आज प्रसिद्ध क्रिकेटर सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन के 110वें जन्मदिवस पर उन्हें ‘डूडल’ द्वारा सम्मानित किया है । ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और
उनका नाम अब तक के महान बल्लेबाजों में शुमार है ।
कम उम्र में ही डॉन
ने करियर की ऊँछाइयों को छू लिया था । 22
वर्ष की आयु पूरी होने तक तो उन्होंनें कई कीर्तिमान बना दिए थे, जिनमें
से कुछ तो अभी भी कायम हैं । अपने 20
वर्ष के क्रिकेट कैरियर के दौरान उन्होंने निरंतरता से प्रदर्शन
करते हुए इतने रन बनाए जो,
भूतपूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान
बिल वुडफुल के शब्दों में- तीन बल्लेबाजों के बराबर तो होंगे । इनसे पार पाने के लिए इंगलैण्ड की टीम के
द्वारा बॉडीलाइन जैसी विवादास्पद तरकीबें भी इजाद की गईं ।
कप्तान और प्रशासक के रूप में ब्रैडमैन हमेशा आक्रामक और रोमांचक क्रिकेट के लिए
समर्पित रहे है । उन्हें देखने के लिए रिकॉर्डतोड़
भीड़ उमड़ पड़ती थी । वे अपनी लगातार
प्रसिद्धी से असहज रहते थे और इससे उनका व्यवहार भी प्रभावित हुआ । वे एक तन्हाई-पसंद
तरह के इंसान समझे जाते थे ।
सेवानिवृत्ति के पश्चात् भी वे तीन दशकों तक तक प्रशासक, चयनकर्ता व लेखक के रूप में क्रिकेट की सेवा करते रहे । 2001 में जब इन्हें सेवानिवृत्त हुए 50 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया था, एक समय में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड ने इन्हें महानतम जीवित ऑस्ट्रेलियन कहा था । ब्रैडमैन के चित्र के साथ डाक टिकटें भी जारी हुईं, सिक्के भी ढाले गए । इनके जीवित रहते ही इनके नाम पर एक संग्रहालय भी बनाया जा चुका था । 27 अगस्त 2008 को इनकी जन्मशती पर ऑस्ट्रेलिया में स्वर्णमुद्राएँ भी जारी की गईं । 19 नवम्बर 2009 को डॉन ब्रैडमैन को आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया ।
1908 में
जन्में महान क्रिकेटर की मृत्यु 25 फ़रवरी 2001 को हुई थी । उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट
डबल-हंड्रेड बनाए और उनका हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन का था । घरेलु क्रिकेट की बात करें तो ब्रैडमैन ने 95.14 की औसत से 28,067 रन बनाए है । उन्होंने 452
(नॉट आउट) के अधिकतम स्कोर के साथ 117 शतक
भी मारे है ।
सर डॉन ब्रैडमैन एक
टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी हैं ।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 3 दोहरे शतक जमाए थे ।
ब्रैडमैन के ही नाम
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड है ।
उन्होंने अपने करियर में 12 डबल सेंचुरी बनाई हैं ।
इंग्लैंड के खिलाफ
एक सीरीज में 5028 रन बना कर ब्रैडमैन एक सीरीज में किसी देश के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने
वाले बल्लेबाज बने ।
हालाकि सर डॉन ब्रेडमैन 100 रन का औसत बनाने से अपने आखिरी मैच में चूक गए परंतु उनका 99.94 टेस्ट औसत का रिकॉर्ड भी अब तक नहीं टूट सका है ।
इंग्लैंड के खिलाफ
एशेज श्रंखला में एक सीरीज में 974 रन बना कर सर ब्रैडमैन एक सीरीज में
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ।
ये रिकॉर्ड भी अभी तक कायम है ।
ब्रैडमैन के ही नाम
छह लगातार मैचों में शतक जमाने का रिकॉर्ड भी है ।
ब्रैडमैन ने भारत के
खिलाफ छह पारियां खेलीं जिसमें उनका औसत 178.75 रहा ।
वैसे उन्होंने अपनी तीसरी ही पारी में 50 का औसत हासिल कर लिया था
और इसके बाद अपने पूरे करियर में ये कभी भी 50 से नीचे
नहीं आया ।
(Source: https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A1%E0%A5%89%E0%A4%A8_%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%88%E0%A4%A1%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%A8)
Source: GIST
Google doodle is celebrating 110th birth anniversary of legendary Australian cricketer Sir Donald Bradman by featuring an animated Bradman playing a glorious cover drive shot. Bradman is considered one of the greatest cricketers with a batting average of 99.94 in test cricket. He needed only 4 runs to achieve an average of exactly 100 but was bowled out for duck in his final innings by leg-spinner Eric Hollies. Bradman averaged one century every three innings in his 21-year test match career. He scored a total of 6,996 runs in 52 test matches.