साल दर साल गूगल ने अपने डूडल के साथ कई तरह के प्रयोग करता
आ रहा हैं । एनिमेशन, म्यूजिक, गेम्स जैसे
फीचर डालकर डूडल को दर्शकों के लिए आए दिन किसी खास शख्स के लिए डूडल बनकर उन्हें
सम्मानित करते हुए अधिक दिलचस्प बनाया है । आज 3 मई को गूगल
ने फ्रेंच फिल्ममेकर और जादूगर जॉर्ज मेलिस (Georges Méliès) को सिनेमा उद्योग में उनके अद्भुत काम के लिए सम्मानित करते हुए खास डूडल
तैयार किया है । गूगल ने जॉर्जेस मेलियस शीर्षक से अपना
पहला वर्चुअल रिएलिटी डूडल (VR Google) पेश किया है । गूगल
ने फ्रांस के इलूज़निस्ट (Illusionist) और फिल्म प्रोड्यूसर
जॉर्जेस मेलिएस की याद में अनोखा डूडल तैयार किया । जॉर्जेस मेलियस के सबसे
प्रसिद्ध काम 'À la conquête du pôle' की 106वीं एनिवर्सरी पर इसे बनाया गया । जॉर्जेस
मेलिएस ने सिनेमा के शुरुआती दौर में कई तरह के नए प्रयोग किए ।
कौन थे जॉर्जेस मेलियस : वो
स्टोरीबोर्ड का इस्तेमाल करने वाले कुछ शुरुआती फिल्ममेकर्स में से एक थे । जॉर्जेस
मेलियस का जन्म 8
दिसम्बर 1861 को फ्रांस के पेरिस में हुआ था ।
सिनेमा के शुरुआती दौर में कई तकनीकी और कथात्मक विकास उनके नेतृत्व में किए गए । 'ए ट्रिप टू द मून (1902)', द इम्पॉसिबल वॉयज (1904)
जैसी शुरुआती साइंस फिक्शन फिल्में बनाकर वे मशहूर हुए । उन्होंने 1896 से 1912 के बीच
तकरीबन 520 फिल्मों का निर्माण किया, जिसमें
ट्रिक फिल्में, फैंटसी, कॉमेडी,
विज्ञापन, सैटायर, कॉस्ट्यूम
ड्रामा, इरॉटिक फिल्में, मेलोड्रामा
जैसे जॉनर शामिल रहे । कई यादगार फिल्में बनाने वाले जॉर्जेस का 21 जनवरी,
1938 को निधन हो गया था ।
पहला 360 डिग्री डूडल : आज
इस डूडल में खास बात यह है कि यह गूगल का पहला 360-डिग्री वीआर डूडल है
। डूडल पर क्लिक करने पर यह 360 डिग्री का वीडियो प्ले करेगा
जिसका टाइटल ‘बैक टू द मून’ है । इसे
गूगल की डूडल टीम ने गूगल स्पॉटलाइट स्टोरीज के साथ मिलकर बनाया है, जिसे नंदन नेक्सस स्टूडियोज ने प्रॉड्यूज किया है ।
जॉर्जेस मेलियस ने 20वीं सदी की शुरुआत में
कई प्रसिद्ध फिल्मों को प्रॉड्यूज किया । उन्हें विजुअल इफेक्ट में महारथ हासिल थी
। गूगल की डूडल टीम ‘बैक टू द मून’ पर
पिछले साल सितम्बर से काम कर रही थी । जॉर्जेस मेलियस ने अपनी फिल्मों में स्पेशल
इफेक्ट, मल्टीपल एक्सपोजर, टाइम लैप्स
फोटोग्राफी, हैंड पेंटेड कलर का काफी इस्तेमाल किया था।
( Ref : https://khabar.ndtv.com/news/bollywood/google-doodle-celebrates-georges-melies-french-illusionist-and-film-director-1846371, http://www.bgr.in/hi/news/google-doodles-360-degree-video-celebrate-work-of-filmmaker-georges-melies/ )
The Google Doodle, Google Spotlight Stories, Google Arts & Culture, & Cinémathèque Française teams have collaborated to create the first-ever Virtual Reality (VR) / 360° interactive Doodle to celebrate the life and artistry of French illusionist and film director Georges Méliès. Produced by Nexus Studios.
Link : https://support.google.com/faqs/answe...
360 Google Doodles/Spotlight Stories: Back to the Moon - YouTube
जॉर्ज मेलिस