ओस्कर श्लेमर (4 सितम्बर 1888 -13 अप्रैल 1943), बोहौस स्कूल से जुड़े एक जर्मन चित्रकार, मूर्तिकार, डिजाइनर और कोरियोग्राफर थे । ऑस्कर का जन्म 4 सितम्बर 1888 में हुआ था । आज 'गूगल' इस मशहूर जर्मन चित्रकार, मूर्तिकार, डिजाइनर और कोरियोग्राफर ‘ओस्कर श्लेमर’ की 130वीं जयंती माना रहा है । उनका सबसे प्रसिद्ध काम "ट्रायडिश बैलेट" है, जिसमें कलाकारों को सामान्य से ज्यामितीय आकार में स्थानांतरित किया जाता है । ओस्कर श्लेममेर को सबसे अधिक पेंटर के रूप में पहचान मिली और आज भी उनकी पेंटिंग लोगों को आश्चर्य चकित कर देती है । उनकी पेंटिंग बिल्कुल समसामयिक और अद्भुत लगती है । उनकी कला अद्भुत थी, आज भी उनकी कलाकृति मूर्तियां तथा डिजाइन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है । आज इस महान कलाकार का जन्मदिन पर ‘डूडल’ के माध्यम से श्रद्धांजलि देकर सम्मानित किया है ।
ऑस्कर ने 1919 में बतौर मूर्तिकार एक प्रदर्शनी बर्लिन में की थी । जिसके बाद उन्हें वॉल्टर ग्रोपियस में बौहास स्कूल में भित्तिचित्र-पेंटिंग पढ़ाने के लिए कहा गया था । इसके बाद वह थिएटर वर्कशॉप करने लगे । उनके जटिल विचार उनके काम में साफ दिखते थे, अपने समय में वह काफी लोकप्रिय और अहम शिक्षक थे । लेकिन जर्मनी में राजीनीतिक सरगर्मी की वजह से ऑस्कर ने 1929 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वह ब्रेसलाउ में ऑर्ट अकादमी चले गए । ऑस्कर को उनके काम के लिए दुनियाभर में लोकप्रियता मिली, जिस तरह से उन्होंने मानव शरीर को अलग-अलग तरीके से अपनी कला के माध्यम से दिखाया उसके लिए वह काफी लोकप्रिय हुए थे ।
बौहास स्कूल में जिस तरह से उन्होंने अपने काम को दुनिया के सामने रखा, उसकी वजह से वह काफी लोकप्रिय हुए और उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली, यहां उनके कार्यकाल को बौहास अभियान के नाम से जाना जाता है । ऑस्कर का 1943 में निधन हो गया, उन्हें महान कलाकार के तौर पर जाना जाता है, जिसके चलते 'गूगल' ने भी उनके नाम पर डूडल को समर्पित किया है ।