इन दिनों हर जगह फिल्म ‘न्यूटन’
की ही चर्चा है क्योंकि ये फिल्म इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजी जा रही है
। इस फिल्म में राजकुमार
राव के साथ पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में है । राजकुमार
राव और पंकज त्रिपाठी की ये ऑस्कर में भेजी जा रही पहली फिल्म है । इस फिल्म में एक ऐसा कलाकार भी शामिल है, जिसकी द्वारा अभिनित अब तक आठ फिल्में ऑस्कर-अवार्ड के लिए पहुंची
है । जी हाँ, उस कलाकार का नाम है रघुवीर यादव , जिसकी ‘न्यूटन’ आठवी फिल्म है, जो भारत की ओर से
ऑस्कर-अवार्ड के लिए नामांकित हुई है । चलिए... जानते है कि, फिल्मी कलाकार रघुवीर यादव की वो और
कौन-कौनसी 7 फिल्में हैं जिन्हें अब तक ऑस्कर के लिए भेजा जा चुका है -
1)
सलाम बोम्बे (1985) :
मीरा नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रघुवीर यादव द्वारा एक नशा करने वाले पात्र
कि भूमिका की गई है, जिसकी काफी प्रशंसा हुई थी ।
2)
रुदाली (1993) :
यह ऑस्कर में जाने वाली उसकी पहली फिल्म थी । इस फिल्म में डिम्पल कपाड़िया द्वारा
शनीचरी की भूमिका निभाई गई है और उसके लड़के का रोल, रघुवीर यादव द्वारा किया गया है ।
3)
बंदित-क्वीन (1994) : में डाकू फूलन देवी के
जीवन चरित्र पर आधारित इस फिल्म में भी रघुवीर यादव द्वारा काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका
निभाई गई ।
4)
1947 अर्थ (1999) : रघुवीर द्वारा इस फिल्म में एक महत्त्वपूर्ण
भूमिका में थे, जिसे भारत की ओर से ऑस्कर-अवार्ड के लिए भेजा
गया था ।
5)
लगान (2001) :
आमिर खान की क्रिकेट गेम पर आधारित इस फिल्म में, एक किसान खिलाड़ी के रूप में ‘भुवन’ की टीम में शामिल था ।
6)
वॉटर (2005) : दीपा मेहता की इस फिल्म में उसके द्वारा गुलाबी नाम के एक ऐसे
व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जो औरतों को
वेश्यावृति के धंधे में धकेलने का काम करता है ।
7)
पीपली लाइव (2010) : किसानों की आत्महत्या पर आधारित, इस फिल्म में रघुवीर यादव काफी महत्त्वपूर्ण पात्र की भूमिका में है
।
8)
न्यूटन (2017) : यह फिल्म रघुवीर यादव की 8वीं फिल्म है और ऑस्कर-अवार्ड के दरवाजे
पर पहुँची है और उम्मीद है कि, ऑस्कर-अवार्ड जीते ।