भगवान मुझे इंसान से तू जानवर बना दें
कम से कम तब उम्र का मै ख्याल रखूंगा
चाहे रहना पड़े फ़िर मुझको हर पल नग्न
मादाओ के सीने पर तो ना कुदाल रखूंगा
सहमति संग नर मादा का मिलन हैं पावन
उसमे गर शामिल ना हो लालची और धन
शिव शक्ति का मिलन यही दर्शन महान है
जिससे हुए पैदा ये जमीं और आसमान हैं
पथभ्रष्ट हैवानो ने पर सब नियमों को तोड़ा
अपनी हवस के लिए बालक भी ना छोड़ा
आज जब इस देश में ऐसी घटनाएँ आम हैं
फ़िर कोई तो ये बताए कैसे भारत महान हैं ?
शिशिर मधुकर