***प्रेम जीवन की झंकार है
दिल💜❤ में तेरी याद है ।
आत्मा से आत्मा का प्यार है
दो दिलों के जुड़ने का तार है।
जीवन सुमधुर संगीत है
मनमीत गीत सा प्रीति है ।
मिलन भी है, विरह भी है
वेदना भी है, संवेदना भी है ।
विलाप भी है ,स्मृति -विस्मृति भी है
गम भी है, तन्हाई भी है, रूसवाई भी है।
प्रेम की अंनत गहराई भी है
प्यार की अंनत अंगड़ाई भी है।
त्याग भी है, उन्नति भी है, स्नेह भी है,आसक्ति भी है
अनंत उल्लास भी है, तिमिर का नाश भी है ।
उल्फत का अनुपम असीम अलौकिक आनंद भी है
प्रेम जीवन की झंकार है। ***
धन्यवाद 🙏