तुम्हारी बातें है हर पल मेरे जेहन में आती हैं
तुम जीवन के हर लम्हें में याद आते हो ।
तुम जीवन के हर पल में शामिल हो
तुम जीवन के हर पल में मेरे साथ हो मेरे पास
हो ।
जिंदगी के कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं
जो कभी खत्म नहीं होते, जो कभी मिटते नहीं, कभी टूटते नहीं।
चाहे जितनी दूरी हो मगर उनके एहसास दिल से कभी नहीं मरते
उनका प्यार कभी कम नहीं होता ।
दिल में छुअन का आभास कभी खत्म नहीं होता
प्यार कभी नहीं मरता, दिल में बसने वाले दिल से कभी नहीं निकलते।
धन्यवाद🙏