यारी तो यारी है
चाहे दफ्तर की यारी हो
या कालेज की यारी हो
बस यारी हमें जान से प्यारी है।
यारों की यारी की अनोखी कारगुजारी
है
कभी प्यार, कभी गुस्सा, दिल का अद्भुत
है रिश्ता
बहुत कुछ सीखा, बहुत कुछ सिखाया यारी में
सुख-दुख बाँटा हमने एक-दूसरे का साथ निभाया।
यारों की यारीं है, सबसे प्यारी
दुनिया में है सबसे न्यारी
यारों की यारी में जान भी
न्यौछावर ऐसी है यारी हमारी ।
कोशिश यही होगी हमारी
यारों की यारी कभी न भुलायेंगें
जब जरूरत होगी दौड़े चल आयेंगे
मरते दम तक ये यारी निभायेंगे।
धन्यवाद🙏