इस मोड़ से जाते हैं तो न जाने कितने
जाने-अनजाने लोग मिलते और 👫👬👭
और बिछड़ते हैं,
न जाने कितने नये- पुराने,
जाने-पहचाने लोग से लोग दिखते हैं
कभी जिंदगी की भीड़👪 भरी सड़कों पर
तो कभी सुनसान राहों में
कुछ जाना-पहचाना व अनजाना सा ये मोड़
जाने कुछ जाने -पहचाने व कुछ अनजाने चेहरे
कब , कहाँ, कौन, कैसे किस लिए, किस मोड़ पर साथ छोड़ दे ।
कोई नहीं जानता, कौन, कब ,कहाँ कैसे अकेला
हो जाए,
अनंत जीवन के इस पथ पर ।
धन्यवाद 🙏