दुनिया के पालनहार हो तुम
तेरे बिना नहीं कोई सहारा
हे! जगत खिवैया, हर पल तुम साथ हो
जीवन के हर क्षण में तुम हो
जीवन के हर रंग में तुम हो।
हृदय में भोले विराजे
लवों पर मुस्कान सारे
गणपति उनके पुत्र
माता पार्वती गोद विराजे
कार्तिकेय उनके संग साजै
शिव भक्तों में अपार खुशियाँ
उनकी भक्ति की अनमोल पहचान है ।
जय हो, हे! शिव अविनाशी
हम सब हैं आपके दर्शन के अभिलाषी
हाथ जोड़कर हम करें तेरी आराधना
पूरी हो हम सबकी सभी मनोकामना।
ऊँ नमः शिवाय 🙏🏼💐
धन्यवाद🙏