अब मुझे कोई परवाह नहीं किसी के दूर जाने से
किसी से रिश्ते के टूट जाने से, किसी के आने-जाने से ।
किसी के रूठ जाने से, किसी के मान जाने से,
किसी के याद करने से, किसी को भूल जाने से
अब मुझे भय नहीं लगता किसी के छोड़ जाने से
किसी से दूर जाने में।
तन्हाई, जुदाई,, खुशी-गम , हंसने- रोने, दर्द, जख्म
वफ़ा -बेवफाई से
अब मुझे परवाह नहीं किसी के दूर जाने से।
अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, किसी के शिकवा- शिकायत से
जिंदगी में किसी के जाने, किसी के आने से।
परवाह नहीं मुझे किसी के दूर जाने से
न फर्क पड़ता है मौत के एक दिन आने से
अब मुझे फर्क नहीं पड़ता जिंदगी में अकेले जीने
से
परवाह नहीं मुझे अब किसी के दूर जाने से ।
धन्यवाद🙏