पिता का जब तक सर पर हाथ है
और साथ है तब तक
वटवृक्ष सा अनंत शीतलता का
जीवन में आभास है
पिता जब तक जीवित है
तब तक बच्चे को एक खरोंच भी नहीं लगती
यतीमी तो लाती है सारे जहाँ के रंजोगम ।
पिता से एक बच्चे का अनमाेल प्यार है
खुशियों भरा जीवन संसार है
पिता से ही बच्चों के सपनों का सुंदर आसमान⛅☁☁ है
पिता से ही बच्चों के आँखों में रोशन आफताब
पिता ऐसा वृक्ष है जो बिना स्वार्थ बच्चों के लिए जीता है ।
एक पिता हर पल अपने बच्चों की खुशियों को सीता और संजोता है
पिता ही वह किरदार है जो हर पल परिवार व बच्चों का भविष्य संवारता है
सभी के अरमानों को हकीकत का जामा पहनाता
है।
पिता से ही माँ का सुहाग श्रृंगार हैं
पिता ही बच्चों के सर कावो अनमोल ताज 👑है
जिससे बच्चों 👶👶का सारा प्यार व अधिकार है।
पिता का रूप अतुलनीय है जिसे स्वंय विधाता ने बनाया है
अपने ही स्वरूप को इस जीवन संसार में लाया है
जो सिर्फ परिवार व बच्चों👶👶 के सुनहरे भविष्य 🔮 का निर्माता है।
धन्यवाद🙏