नारी तुम चमकती रहो
नारी तुम महकती रहो
नारी तुम चहकती रहो
संसार के इस सघन वन में
माँ👩 ,बहन 👭 , बेटी 🙎,
पत्नी 👰 तथा सखा रूप में
तुम सदा झर- निर्झर बहती रहो तुम
हर पल अपनी शक्ति से निखरती रहो
अपने कृत्यों से दमकती रहो
सदा जीवन के सूने पथ पर तुम
अबला नहीं सबला बन
दहाड़ती रहो सदा इस शिकारी घातक वन में
जहां छलने से नहीं कतराते ये शिकारी भेड़िए
लाडो के बचपन से भी खेल जाते हैं ये दरिंदगी
का खेल
उनकी मासूमियत को भी अपनी हवस का शिकार बना जाते हैं ये धूर्त शिकारी भेड़िये।
धन्यवाद🙏