कितनी बार दिल ने तुझे पुकारा होगा
धड़कनों में धड़कते दिल में हर पल
नाम तुम्हारा होगा।
तेरे प्यार का नग्मा हर तरफ होगा
दिल की गहराइयों में चाहत भरा सरगम होगा ।
तेरी मोहब्बत का ताज पहन
मन में तेरे ही अक्स का हसीन नजारा होगा।
तुम्हारे प्यार का एहसास हमें हर पल होगा
तेरी आँखों में हर पल चेहरा हमारा होगा।