पन्द्रह अगस्त को हम
स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं
देश का तिरंगा फहराते हैं
आजादी का जश्न मनाते हैं ।
अपने अमर शहीदों की
गाथा का हम गुणगान गाते हैं
जिन्होंने अपने बलिदानों से
देश को कराया है आजाद ।
जिनकी कुर्बानी से आज
केसरिया, सफेद, हरे रंग का
ध्वज तिरंगा लहर लहर लहराता है
आजादी के खुशियों का अनुपम गीत गाता है।
i
देशभक्त वीरो के मान सम्मान में
उनके किए गए त्याग ,बलिदान में
हम श्रद्धा के पावन पुष्प चढ़ाते हैं
सौ- सौ बार नमन कर सर को झुकाते हैं ।
उन बलिदानी वीरों की याद में हम
उनके दिए आजादी के तोहफे को
सदा संभाल कर सुरक्षित रखेंगे
आजादी दिवस पर लिया ये वचन
हमारी देशभक्ति के प्रति सच्ची भावना
और वीरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
एकता, अखंडता, सौहार्द की
महिमा के गुण हम युगों- युगों तक गाएंगे
देश के गौरव को सदा ही बढ़ाएंगे
अपनी मातृभूमि पर सदा प्रेम बरसाएंगे ।
धन्यवाद🙏