**ऊं नमः शिवाय**
तुम ही हो पालनहार
तुम ही हो संहारक
तुम से ही है जीवन
तुम ही हो हर पल संग ।
तुम से ही है जीवन
में हर इक रंग ।
हे ! जगत खिवैइया
नाम हैं हजारों आपके
कोई कहे भोलेनाथ
कोई कहे हर हर महादेव
सबके आप है ं तारनहार।
कोई कहे नीलकंठ
तो कोई कहे शंकर
शंकर संकट के नाशन
सबके पालनहारी, तारनहारी
सम्पूर्ण जगत के हो तुम कल्याणकारी
सब मिलकर बोलो जय बाबा भोले भंडारी।
कोई कहे बाघाम्बर धारी
तो कोई कहे भभूतधारी
कोई कहे नागधारी
तो कोई कहे विषधारी
यही तो है मेरे विषधारी भोले भंडारी
सब मिलकर बोलो जय बाबा भोले भंडारी।
कोई कहे कैलाशवासी
तो कोई कहे शमशान वासी
जय हो बाबा बम-बम भोले भंडारी
जय हो, जय हो, हे काशी के वासी।
जय बाबा डमरूधारी, जय त्रिशूलधारी
सब मिलकर बोलो जय बाबा भोले भंडारी।
धन्यवाद🙏🏼🙏🏼