तुम मुझे साथ लेके जिंदगी के पथ पर चले
हम तेरा दामन थाम जीवन शिखर पर चले।
हम साथ-साथ जिंदगी की पथरीली राह पर चले
जीवन के कठिन डगर में पाँव पड़ गये छाले
हम फिर भी तेरा साथ निभाये चले गये।
तेरे साथ, तेरे चाह, तेरे प्यार की आस में
हम हर रिश्ते निभाये चले गये।
हर कसौटी पर खरे उतरने की कोशिश में
हम खुद को मिटाते चले गये।
धन्यवाद🙏