दूर कहीं दुनिया से तुम चले गए
मुझे इस दुनिया में अकेला छोड़ गए ।
यह दुनिया तो एक तमाशा है
मैं तो इस दुनिया में सिर्फ एक तमाशबीन हूं।
जहां नहीं कोई मेरा अपना किरदार
बस रंगमंच की कठपुतली सी हूं मैं ।
बस इशारे पर नाचते रहना है काम मेरा
कहने को तो दुनिया बहुत बड़ा है एक मेला ।
यहां पग-पग पर है बहुत झमेला
जहां पर हर इंसान है अकेला-अकेला ।
दिल में दर्द है बहुत ,साथी हैं बस अपने येआंसू
जहां बस धूप ही धूप है, नहीं कोई छांव का आसरा ।
रुक से गए हैं कदम 🐾, थकी थकी सी है जिंदगी
आओ चलें कहीं इस बोझिल जिंदगी से दूर दुनिया के उस पार ।
धन्यवाद🙏