तेरी ये परछाई संग है जो मेरे
जिनसे अपने सूने जीवन में रंग भर लेती हूं
रंगविहीन जीवन को एक बार फिर रंगों से आंखों में ख्वाब सजाकर भर लेती हूं
ख्वाबों में देख तुम्हें दिल के बजते हैं तार
जिनकी खुशी में मैं खुश हो लेती हूं
इन हवाओं में, फिजाओं में तेरी खुशबू सी फैल जाती है ख्यालों में महसूस कर
कोरे कागज पर तेरे किस्से अल्फाज बन बिखर जाते हैं जीवन में
तेरे साथ के लम्हें को एहसास बनाकर
जी लेती हूँ जीवन में कुछ पल
तुझे ही हर पल यादकर
जीवन का हर पल तेरे ख्यालों के साथ
तुझे अपना बनाकर जी लेती हूँ कुछ पल ।
धन्यवाद 🙏