कभी नहीं टूटा तेरी यादों से रिश्ता,
बातें हो ना हो, मुलाकातें हो न हो
मगर हर पल ख्यालों में तुमसेश्हीर बातें होती हैं ख्वाबों में तुमसे अक्सर मुलाकातें होती हैं
तेरी यादों से हर पल का है रिश्ता
दीदार हो न हो हर पल ख्वाबों, खयालों में तुम्हारी ही यादों की दिए जलते हैं
तुम ही हो मेरे जीवन के सरताज
सूरज सा चमके , चाँद सा दमके ,
मेरे जीवन का हर पल हो अनमोल ।
धन्यवाद🙏