जो दिल तुझे दे दिया
वो किसी और से लगाऊँ कैसे
जो पल तेरे नाम किए
उन्हें किसी और के साथ बिताऊँ कैसे
जो साँसे जुड़ी है तुझ से
उन्हें किसी और को दे दूँ कैसे
जिन आँखों में बसी हो तुम
उन्मे किसी और को बसाऊँ कैसे
जिस ज़ुबान पर हो तेरा नाम
उस पर किसी और का ज़िक्र लाऊँ कैसे
जो जीवन कर दिया नाम तेरे
वो कर दूँ किसी और के नाम कैसे