मेरे हाथों की लकीरों में तू ना सही
मेरे ख़यालों में रहेगी सदा
मेरी ज़ुबान पर तेरा नाम ना सही
मेरे अहसास में तू रहेगी सदा
मेरे दिल में तेरी तस्वीर ना सही
मेरे ख़्वाबों में तू रहेगी सदा
मेरी क़िस्मत तुझ से जुड़ी ना सही
मेरी ज़िंदगी तुझ से जुड़ी रहेगी सदा
३ मार्च २०१७
जिनेवा