तुझे देखे बिना जीना मुश्किल है
इसलिए रोज़ ख़्वाबों में देखता हूँ तुझे
तुझे महसूस किए बिना जीना मुश्किल है
इसलिए तेरी यादों को ख़ुद में समाए हुए जी रहा हूँ
तुझ से बात किए बिना, दिन गुज़रता नहीं
इसलिए मन ही मन, तुझ से बातें कर लेता हूँ
तुझ से कहने को बहुत कुछ होता है, पर कह नहीं पता
इसलिए दिल की हर बात,
इन पंक्तियों में उतार देता हूँ