काश तुम होते पास
काश तुम होते पास
पहलू में रख कर सिर
दिल का ग़ुबार
हल्का कर लेते
काश तुम पास होते
पहलू में रख कर सिर
आँखों के सैलाब में
मन के मलाल को बहा देते
काश तुम पास होते
पहलू में रख कर सिर
इजहार दिल का हाल कर
रंजीदगी, कुछ कम कर लेते
काश तुम होते पास
१ दिसंबर २०२०
दिल्ली