घर तक तो तेरे पहुँच गए
दहलीज़ मगर पार कर ना पाए
दिल से बहुत चाहा तुझे
ज़ुबान से मगर बता ना पाए
आँखों से आँखें मिली कई बार
उन में बसी तेरी मूर्त मगर दिखा ना पाए
लिखे तेरे नाम ख़त कई,
तुझ तक मगर, पहुँचा ना पाए
बनाई कई तस्वीरें तेरी
जान उन में मगर डाल ना पाए
प्यार तुझ से किया ख़ुद से ज़्यादा
प्यार मगर तेरा पा ना पाए
फ़्रैंकफ़र्ट
१२ नबंबर २०१६