युवा शक्ति का ये पर्व आया,
विश्व ने मिलकर इसे मनाया।
चुनौतियों से जो कभी न डरें,
उनके संग नया सवेरा खिले।
आओ करें सपनों की बात,
हर दिल में हो नई सौगात।
उम्मीदों के रंग भरें कायनात,
सजाएं अपने कल की रात।
संघर्षों से जो आगे बढ़ जाते,
उनके हौंसले को सलाम करते।
विश्व को बदलने का दम रखते,
युवाओं का यही पैगाम हैं देते।
हर कदम पर नया जोश हो,
सपनों का अनमोल होश हो।
अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस तोष,
हर युवा का अपना हो नोश ।
तोष--प्रसन्ना,प्रसाद
नोश--सहनशीलता,कड़वी बात सहन करने वाला
स्वरचित डा.विजय लक्ष्मी