शीर्षक देख न्यु इयर मै बहुत हुयी खुश,
कैलेण्डर वर्ष नाम,अंग्रेजी न्यु इयर पुश।
वसुधैव कुटुम्बकम के हैं हम भाव वाले,
सबको गले लगायें चाहे गोरे हों या काले।
हम भारत के वासी अपनी शान निराली,
अपने नये वर्ष में धरा सज्जित मतवाली।
चैत्र प्रतिपदा को आते माता के नवराते
कामदेव-रति मिल, हैं गीत खुशी के गाते।
अपनी परम्परा अभिवादन की संस्कृति,
भाव सहृदयता का भावना नहीं दुष्कृति।
आज ले संकल्प जीवन करके परिष्कृत,
चैत्र प्रतिपदा श्रीनववर्ष मनायें हो जाग्रत।
स्वरचित डा.विजय लक्ष्मी