गुड न्यूज लाती हैं खुशियाँ ,जीवन रंगों में कामयाबियां,
शुभ समाचार का नाम देतीं,कर हिन्दी पे मेहरबानियां ।
सुन कर समाचार, तन-मन हो जाता है बाग-बाग,
आत्मा में बसतीं है चहुं ओर से खुशियां भाग-भाग ।
दरिया में बदल जाती है नदिया की सूखी छीन धारा,
समाचार की खबर से बन जाता है सब कुछ न्यारा।
खुशियों का संदेश,हर दिल को गहरा छू जाता है,
दिल को भर उमंग से नई उम्मीद संदेश लाता है।
क्यों न समाचार का स्वागत करें हमेशा खुशी के साथ,
जीवन की राह में मिले सफलता,का सदा नया हाथ।
खुशियों की सवारी करने को हो जाएं सब तैयार,
शुभ समाचार से भर जाए स्नेहासिक्त हो घर-द्वार।
समाचार सुन आप भी उठ ,मगनमस्त करेंगे नृत्य ,
खुश हो सभी लेखकों को दे पुरस्कार जो है सुकृत्य ।
स्वरचित डा.विजय लक्ष्मी