यह सब तुम कैसे जानती हो कायरा???? और तुम्हें यह सब किसने बताया??????और भला इतने विश्वास के साथ तुम यह कैसे कह सकती हो और कौन विश्वास करेगा तुम्हारा????? कहते हुए उसके चेहरे पर कुटिलता और शब्दों में क्रोध झलक आया, लेकिन कायरा एकदम शांत होकर सिर्फ यही कहते रही, आप कबूल कर लो या फिर मैं गवाह पेश करूंगी, क्योंकि ईश्वर ने किसी भी पल और सच को मिटाने की आजादी ना दी, सुनते ही जैसे वह और भी बिफर उठा और कहने लगा, जाओ नहीं मानता मैं, और हां मैं कबूल करता हूं, मैंने ऐसा किया ........ लेकिन साबित कैसे करोगी???? कैसे लाओगी उसे???? कौन गवाही देगा उस बात की जिसे सिर्फ या तो मैं जानता हूं या मरने वाला,
अब कहो कहकर वह जैसे ही मुड़ा, कायरा कहने लगी, हां यह सच है कि सिर्फ वही बता सकती है आप की सच्चाई, तब ठीक मैं फिर कहूंगी एक तो आप खुद इंसाफ करें या मुझे उन्हें बुलाना होगा, लेकिन भला कौन बात मानता और उसने भी ना सोचा था कि कायरा इतनी शक्तिशाली हो सकती है, शायद इसलिए उस बारह साल की लड़की को मामूली समझने की गलती कर बैठा उसका पड़ोसी "जैविथ "
एक भारी भरकम हंसी के साथ वह कायरा की ओर मुड़ा और बोला, वैसे कायरा मन तो मेरा तुम्हारे साथ भी खेलने का है, तुम भी कोई कम नहीं लाजवाब हो, बिल्कुल मखमल सी कहते हुए कायरा की और आगे बढ़ने लगा, लेकिन जैसे कायरा बेखौफ थी, हां ठीक बिल्कुल मखमल सी है ना, लेकिन पहले बात उसकी कर ले जिससे कल तुमने दूध सी सफेद कहकर गले लगाया और अपनी हवस का शिकार बना नशे के हालत में गला घोंटकर मार दिया, उसे अभी मात्र दो माह ही तो हुए थे तुमसे शादी किये, क्या-क्या अरमान थे उसके दिल में, आखिर क्या बिगाड़ा था उसने तुम्हारा????? चाहो तो उसी के मुंह से सुन लो, कहते हुए कायरा ने अपना हाथ आसमान की ओर उठाया और अचानक सारा वातावरण बदल गया, तेज कड़कती बिजली के साथ अचानक एक सफेद रोशनी ने किसी आकृति को उजागर कर दिया है .....
"हैसल" तुम ऐसे कैसे????? कहते हुए जैविथ की आंखें फटी की फटी रह गई............हां, मैं हैसल जिसे तुमने कल जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया था, और महज छोटी सी बात पर गला घोंटकर मार दिया, जैविथ कितना प्यार करती थी मैं तुमसे, कितने अरमानों से अपना घर बनाया था मैंने और एक तुम थे जिसने मुझे सिर्फ बिस्तर की लाली समझा, क्या हमारा साथ सिर्फ हमबिस्तर होने तक का ही था?????आखिर क्यों तुम मेरे प्यार को ना समझ सके????? यदि आजादी ही चाहिए थी तो कह देते??????लेकिन मुझे मार कर तुम्हें क्या मिला????? और क्या लगता है, वह लड़की भी तुम्हारी हो पाएगी, जिसके सपने तुम देखने लगे,
अरे हां तुम्हें क्या लगता है, मैं न जानती थी उसके बारे में कहते हुए एक जोरदार झापड़ हैसल ने जैविथ के ऊपर दे मारा, वह वहीं जोर से गिर पड़ा , अब यकीन आया होगा कि मैं ही हैसल हूं , और जिसे तुमने मखमली कहकर पुकारा यह कायरा तुम्हारे जैसे ही मर्दों को ठीक करने इस धरती पर है, जिसके शक्ति ने मुझे सहारा दिया और इंसाफ दिलाने के लिए उस कायनात को बदला जो शायद तुम जैसों के लिए सोच से भी परे हो, अब और नहीं कहूंगी, अपमान होगा मेरी मोहब्बत का कहते हुए हैसल अचानक क्रोधित हो गई, तेज रोशनी सारे कमरे में फैलने लगी और कायरा क्रोध में हैसल से बोली इसे भी वही दर्द का अनुभव कराओ जो इसने तुम्हें दिया ,यही सजा होनी चाहिए ऐसे मर्दों की, उससे पहले कि वह और कुछ कह पाती हैसल ने अपनी शक्ति और क्रोध दिखाना शुरू कर दिया,
जैविथ के सारे शरीर के अंग अंग जैसे अपने आप मुड़ने तुड़ने लगे , और वह और वह हवा में लहराने लगा , हैसल का गुस्सा इस बात से साफ नजर आता है कि उसने ना जाने कितनी ही दफा जैविथ को दीवारों पर पटक पटक कर और उल्टा लटकाकर हवा में घुमाया और इसके पश्चात अत्यंत क्रोध के साथ पास रखी तकिया को हवा में घुमाते हुए पूरा का पूरा जैविथ के मुंह में घुसा दिया और देखते ही देखते जैविथ तड़पकर हवा में लटका सा रह गया।
जब हैसल को यह एहसास हो गया कि वह अपना दम तोड़ चुका है, तब क्रोध में आकर उसने उसे जमीन पर दे मारा, और कायरा की और आंसू भरी आंखों से देखने लगी और कहने लगी, कायरा प्यारी बहन अगर तुम ना होती तो ना जाने दरिंदा कितनी जिंदगी बर्बाद करता, ईश्वर की शुक्रगुजार हूं मैं कि उन्होंने इंसाफ के लिए तुम्हें चुना , आज से मेरी सारी रूहानी ताकत तुम में निवास करेगी, कहते हुए वह कायरा के भीतर समा गई और कायरा तुरंत ही एक अदृश्य ताकत के साथ अपने कमरे में ना जाने कैसे पहुंच गई।
कल रात में जब उसने सियार के दो टुकड़े होते देख और उसे अचानक कुछ ही पलों में राख होते देखा तो वह कुछ ना समझ पाई थी, और जब आईने में अपने आप को बार बार देख रही थी, कि तभी उसे अपनी अंदरुनी शक्तियों का एहसास हुआ और उसे गुरुजी की कही हुई एक एक बात स्पष्ट तौर से याद आने लगी, वह उसी जगह आंखें बंद कर अपने आप को संयोजित करने का प्रयास कर अपने भीतर शक्ति को एहसास कर ही रही थी कि तभी उसे किसी अजीब सी घुटन का अहसास हुआ और वह अनायास ही इस कमरे में ना जाने कब हैसल की रूह के पास खड़ी हुई उसके सामने हैसल की मृत आत्मा जिसे वह स्पष्ट रूप से देख सकती थी , और उसका रुधन महसूस कर सकती थी।
इस पर जैविथ का कमीनापन उसे मखमली कहना और वासना भरी निगाहों से देखना एलिना के बार बार समझाने पर भी गुनाह कबूल ना करना, उसे मजबूर कर गया हैसल को अपनी शक्ति का हिस्सेदार बनाने के लिए जिसका परिणाम हैसल की संतुष्टि और जैविथ की दर्दनाक मौत के रूप में सामने था, और उसी घटना के साथ कायरा एक नये उद्देश्य के साथ एक नई राह पर चल पड़ी थी।
अब कायरा की नई राह क्या होगी????और उसका अगला कदम क्या होगा?????
शेष अगले भाग में..........