कायरा....कायरा....कायरा आँखे खोलो, आवाज सुन जब कायरा ने आँखे खोली तो, सामने उसे मैं दिखी, कायरा ने अपनी पूर्ण संतुष्टि के लिये एक बार आँखों को मलकर पुनः देखा और जब उसे यकीन हो गया तो वह उठ बैठी, तुम यहां???लेकिन मैं यहां कैसे??? मुझे हो क्या रहा है????
कायरा के एक साथ इतने सारे सवाल सुनकर मैंने कायरा से कहा, कायरा तुम कुछ देर आराम कर लो, उसके बाद मैं तुम्हारे सारे सवालों का जवाब देती हूं।
कुछ देर आराम करने के बाद कायरा उठ बैठी, और कायरा ने मुझसे कहा कि मुझे क्या हुआ था ????और मैं यहां कैसे आई???? तब मैंने कायरा से कहा, कायरा तुम्हें पता है कि तुम्हारा जन्म किसलिए हुआ हैं?????
हर उस स्त्री पक्ष को न्याय दिलाने के लिए जो, कि कष्ट में हो और जो अंतर्मन से तुम्हें याद करती हो, या तुम खुद उनके अंतर्मन की आवाज सुनकर उनके पास पहुंच जाती हो,
कायरा तुम इस पुरी सृष्टि की मालकिन हो, लेकिन जब इन शक्तियों के बारे में किसी को पता चल जाता है, तो वह इंसान हमसे हमारी शक्तियां छिनने की कोशिश करता हैं, वह कोई साधारण मनुष्य नहीं हो सकता, या तो वह अपने घमंड में स्त्री पक्ष की शक्ति को चुराता है, या फिर वह सारी शक्तियां छिनकर हमें कैद करने की कोशिश करता है।
ऐसा ही कल कुछ तुम्हारे साथ भी होने जा रहा था, अगर वक्त रहते मैं वहां नहीं पहुंचती तो आज शायद तुम अपनी सारी शक्तियां खो देती।
एक बुरी शक्तियों से भरा हुआ आदमी, वह तुम्हारे ऊपर बहुत दिन से नजर रखे हुए था, कहीं ना कहीं वह तुम्हारी शक्तियों को छीन कर तुम्हें कैद बनाना चाहता था, क्योंकि वह कभी यह नहीं चाहता था, कि किसी स्त्री के पास में इतनी सारी शक्तियां हो, वह तुमसे तुम्हारी शक्तियों को छीन कर इस सृष्टि का सबसे ज्यादा शक्तिशाली इंसान बनना चाहता था।
जब कल तुम झरने के पास अपने मेमने के साथ बैठी हुई थी, और अपने मेमने को प्यार किए जा रही थी, तब तुम्हें पता नहीं चला और वह बुरी शक्तियों वाला इंसान तुम्हारी तस्वीरें ले रहा था,
तो वह इसी बीच तुम्हारे साथ साथ किसी सुनहरी किरण को भी कैमरे में कैद करने का प्रयत्न कर रहा था, जो बिल्कुल अप्रत्याशित और प्रकृति के विरुद्ध था ,और इसी कारण जैसे ही सुनहरी किरण से फ़्लैश से निकलने वाली रोशनी टकराई उस चमत्कारी शक्ति का असर हुआ, जिसने अपना असर दिखाया।
धीरे-धीरे वह बुरा आदमी तुम्हारी शक्तियों को उस कैमरे में कैद करने लगा था ,और तुम्हें इसका आभास तक नहीं हुआ, क्योंकि उसने वहां के वातावरण को कुछ इस तरह से कर रखा था, तुम्हें इसका आभास तक ना हो पाया।
लेकिन मुझे इसका आभास हो गया था, तुम्हें जब धीरे-धीरे कमजोरी सी महसूस होने लगी, और तुम समझ नहीं पा रही थी कि तुम्हारे साथ क्या हो रहा है???? और अचानक तुम वहां उस जगह पर बेहोश हो गई, तभी मैं वहां पहुंचती हुं,
साथ ही साथ इसकी सूचना गुरु जी को भी दे दी थी मैंने , जिससे गुरुजी भी वहां पर आ जाते हैं, यह बात किसी को पता ना चले, इसलिए हम लोग तुम्हें वहां से उठाकर यहां लेकर आ गए।
गुरूजी जी ने उन्हें बताया कि समागम सृष्टि के शक्ति के साथ हुआ है, उस समय उसने कायरा को ही नहीं उस शक्ति के भी अंश को स्वीकार किया है ,और वह भी पूर्ण आसक्ति और समर्पण के साथ पाना भी खतरनाक हो सकता हैं,
जैसे ही मैंने ने इस रहस्य को समझा और तुम्हारे साथ हुई घटना को भापा, तब तुरंत किसी अनिष्ट की आशंका मुझे हुई,
मैंने गुरु जी से कहा कि गुरु जी अब कोई उपाय आप ही बताएं, जिसका समाधान हम कर पाए ,
कायरा को पुनः उसकी शक्तियां वापस दिला पाने में सक्षम हो, तब गुरुजी ने कहा कि उस बुरी शक्ति वाले आदमी को मुझे सबसे पहले कैद करना होगा ,और उससे उसका कैमरा लेना होगा।
तब मैंने गुरुजी से कहा, यह काम हम कैसे करेंगे???? तब गुरु जी अपने अंतर्ध्यान से उस बुरी शक्ति वाले आदमी को मूर्छित करता है, और उससे उसका कैमरा छीन कर, उस कैमरे को उस सुनहरी किरण के मूल स्रोत से उस जलाशय में फेंक दिया,
जिसके जल को छूते ही उन किरणों का प्रभाव नष्ट हो गया, और विस्फोट के साथ-साथ कैमरा चूर-चूर हो गया, और उसमें जो शक्तियां तुम्हारी कैद हो गई थी, वे सारी शक्तियां पुनः तुम्हें वापस मिल गई, और फ़िर तुम्हें होश आ गया।
यह सब सुनकर कायरा के होश उड़ गए थे, कायरा ने मुझसे कहा कि अगर तुम समय पर नही पहुंचती, और गुरु जी को लेकर नही आती तो, आज मेरी सारी शक्तियां समाप्त हो जाती, और मैं कैसे उन स्त्रियों को न्याय दिला पाती, जो अंतर्मन से मुझे याद करती है,
तब कायरा के गुरुजी कायरा से कहते कि हैं, कि कायरा यह समय का चक्र है, इस दुनिया में तुम्हें सब लोगों का सामना करना पड़ेगा, चाहे वह अच्छी शक्ति हो, या बुरी शक्ति।
लेकिन अब तुम्हें पहले से और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि तुम्हारी शक्तियों पर बहुत से बुरे लोगों की नजर पड़ चुकी है, इसलिए अब तुम्हें मैं कुछ ऐसे गूढ़ रहस्य के बारे में बताऊंगा,
अगर भविष्य में भी तुम्हारे साथ कभी किसी ने ऐसा करने की कोशिश भी करेगा, तो तुम उसे तुरंत भाप जाओगी, और उससे सतर्क हो जाओगी।
तब गुरुजी कायरा को अलग-अलग कई शक्तियां, कायरा के अंदर समाहित करते हैं, और कायरा उन शक्तियों को पाकर अब पहले से और भी ज्यादा शक्तिशाली हो जाती है,
कायरा के गुरु जी को भी उनके गुरु से कुछ शक्तियां प्राप्त हुई थी, समाज कल्याण के लिए, तब गुरुजी ने कहा कि यह शक्तियां भी मैं तुममें समाहित करना चाहता हूं,
उन शक्तियों को पाकर तुम और भी ज्यादा समाज कल्याण का काम करो।
कायरा ने बड़े भाव से गुरु जी की दी हुई शक्तियों को ग्रहण किया , और गुरु जी को नमस्कार करके उनके चरण स्पर्श किए, गुरुजी ने कायरा से कहा कि अपना ध्यान रखना, और जब भी तुम्हें अपने गुरु की जरूरत हो, तो बस एक बार आंखें बंद करके मुझे याद कर लेना कायरा, मैं हर समय तुम्हारे सामने मौजूद हो जाऊंगा।
कहते हुए गुरुजी वहां से चले गए, फिर मैं और कायरा उस घटना को याद करके अभी भी अचंभित थे, लेकिन गुरु जी की दी हुई इतनी शक्तिशाली शक्तियों से अब हमें सुकून भी था, कि कायरा अपनी बुरी शक्तियों को भी पहचान पाने में सक्षम है, जो उस पर प्रहार करने की कोशिश करेगा, कायरा उसे रोक पाएगी।
क्या आगे फिर से कायरा का येसी बुरी शक्तियों से सामना होंगा????
शेष अगले भाग में....