सावन का समय चल रहा है और इस दौरान हर कोई शिवभक्ति में लीन हो गया है। हर कोई इस अवसर पर शिव जी को प्रसन्न करने में लगा हुआ है लेकिन अगर आपने शिवजी की पूजा सही ढंग से की तो इसका फायदा आपको ही मिलेगा। फिल्मी सितारे में भी इसी में डूबे हुए हैं खासकर बॉलीवुड के माचोमैन अजय देवगन जो शिव जी के परमभक्त हैं। मगर मंदिर में शॉर्ट जींस और टीशर्ट पहनकर पहुंचे 'शिव-भक्त' अजय देवगन, इसके बाद भक्तों ने इनकी क्लास लगा दी।
जींस और टीशर्ट पहनकर पहुंचे 'शिव-भक्त' अजय देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। उनका एक्शन हर किसी को पसंद आता है और उन्होंने कई बार भगवान शिव के भक्त होने का प्रमाण भी दिया है। फिल्म शिवाय के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी अजय थे और ये नाम उन्होने अपने प्रभु को ध्यान में रखकर बनाई थी। अजय देवगन ने पिछले दिनों शिवजी की पूजा की और वो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। मगर यूजर्स को ये पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। अजय देवगन ने अपनी फिल्म भुज : द प्राइड इंडिया की शूटिंग मांडवी में शुरु कर दी है। इस फिल्म का एक गाना भी शूट हो चुका है लेकिन इस दौरान अजय श्री नागनाथ महादेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और वहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।
दरअसल यूजर्स को अजय का ये लुक पसंद नहीं आ रहा है। अजय देवगन मंदिर शॉर्ट्स पहनकर गए और बस यही बात लोगों को बुरी लग रही है। एक्टर होकर वे ऐसा काम करेंगे तो आम लोगों को तो उनसे ही प्रेरणा मिलेगी। यूजर्स ने अजय देवगन को सलाह देना शुरु कर दिया है कि शॉर्ट्स जैसे कपड़े मंदिर के लिए नहीं बने हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'छुट्टी का दिन था और अजय रिलैक्स कर रहे थे। जब कोई पूजा करता है तो वह उसका व्यक्तिगत और निजी काम बन जाता है जिसे ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए, इस वजह से अजय सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने में भी सहज नहीं रहते हैं। अजय एक अच्छे इंसान हैं और वो कभी भी जाने-अनजाने में इन सब चीजों के खिलाफ नहीं जा सकते।
बॉलीवुड में सफल पारी खेल रहे हैं अजय
साल 1992 में आई फिल्म फूल और कांटे से अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत की। वे एक्टर नहीं बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता अपने अधूरे सपने को अपने बेटे में जीना चाहते थे और उनकी जबरदस्ती से वे फिल्म इंडस्ट्री में आए। अजय देवगन ने तब से अब तक ना जाने कितनी सफल फिल्मों में काम किया और उनका सिक्का इंडस्ट्री में चल गया और उन्हें भी ये काम पसंद आने लगा। अजय ने बॉलीवुड में दिलवाले, फूल और कांटे, जान. इतिहास, दिलजले, सुहाग, जिगर, विजयपथ, गुंडाराज, प्यार तो होना ही था, गंगाजल, हम दिल दे चुके सनम, गोलमाल, रेड, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल-3, गोलमाल अगेन, सिंघम. सिंघम-2, सन ऑफ सरदार, बोलबच्चन, जमीन, वन्स अपॉन अ टाइम, ओमकारा, टोटल धमाल और दे दे प्यार दे जैसी सफल फिल्मों में काम किया है।