साल 2000 से एक शो टीवी की दुनिया में तहलका मचा रहा है और वो है KBC, जिसे हर बच्चे देखना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें बहुत सी इनफोर्मेशन लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं।जब से कौन बनेगा करोड़पति शुरु हुआ उसके बाद से इसे दिन पर दिन लोकप्रियता मिलती गई। अमिताभ बच्चन ने सिर्फ इस शो का एक सीजन ही होस्ट नहीं कर पाए थे जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इसके अलावा सारे सीजन में अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता हुआ है। अमिताभ बच्चन के व्यवहार से लोग इससे बहुत ज्यादा अटैच हो गए लेकिन इसमें अगर गलत सवाल पर लोग भी अचंभित हो गए थे।
KBC में सामने आया गलत जवाब
टीवी के सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है और इसके 11वें सीजन में जिस अंदाज में अमिताभ बच्चन शो को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं उससे उनके फैन का मन भी लगा रहता है। इस सोमवार को अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में पहली महिला कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई। इसके बाद उसे इस सवाल का जवाब नहीं मालूम था और उसने गेम छोड़ने में ही समझदारी दिखाई। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर मध्य प्रदेश की लेबर इंस्पेक्टर चरणा गुप्ता से जो भी सवाल पूछा गया उसका जवाब उन्हें पता था लेकिन वे श्योर नहीं थीं. अगर चरणा इसका तुक्का लगाती और वो गलत होता तो 50 साथ से सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ जाती इसलिए शो को छोड़ने में उन्होंने समझदारी दिखाई और गेम छोड़ दिया।
1 करोड़ के सवाल में अमिताभ बच्चन ने पूछा कि साल 1944 में कंगला टोंगबी की लड़ाई किस वर्तमान राजधानी के पास हुई थी ? इसके लिए बिग बी ने ऑप्शन के तौर पर ईटानगर, इंफाल, गुवाहाटी और कोहिमा दिए थे। इसमें गुवाहाटी को असम की राजधानी के रूप में बताया गया था जबकि असम की राजधानी तो दिसपुर है। शायद जिन्होंने ये सवाल बनाया होगा उन्हें इसकी जानकारी नहीं रही होगी और इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी ध्यान नहीं दिया और शायद आपने भी ध्यान नहीं दिया हो। अब जो भी हो लेकिन सच ये है कि इस शो के सवाल जो टीम बनाती है उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि इस शो को देखकर बहुत से लोग अपनी पढाई भी करते हैं और हर कोई इसे देखना चाहता है तो अगर इनफोर्मेशन अच्छी जाए तो लोगों के बहुत काम आ सकता ै