सोशल मीडिया के इस दौर में बहुत सी अच्छाई तो उससे ज्यादा बुराईयां देखने को मिलती है। लोग महिलाओं की तस्वीरों के साथ भद्दा मजाक करते हैं तो कुछ लोग तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमाने के चक्कर में उनकी जिंदगी के साथ खेल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली की रहने वाली इस महिला के साथ, जिसे जैसे ही इस बारे में पता चला तो वो हैरान रह गई और उसने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की। अगर ये मामला ज्यादा समय से नहीं चल रहा होगा तो गुनहगारों को पकड़ा जा सकता है लेकिन फिर भी ऐसी गैंग को पकड़ना बहुत जरूरी होता है। इसके साथ ही हमें किसी भी ग्रुप या पेज को लाइक करने से पहले उसकी छानबीन एक बार जरूर कर लेनी चाहिए। हमारी सतर्कता से ही हमारा जीवन सुरक्षित रह सकता है।
सेक्स ग्रुप में महिला की तस्वीर का इस्तेमाल
ये मामला पंजाब के बटाला शहर का है, जहां रहने वाली एक महिला नेता ने राष्ट्रीय महिला आयोग के पास एक शिकायत दर्ज कराई गई है। उस महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। कोई अज्ञात आदमी एक सेक्स साइट चलाता है जिसमें उसकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। उस महिला ने ये भी बताया कि इस मामले में नेता ने बटाला पुलिस से शिकायत की थी और वो ढाई महीने पहले इससे जुड़ी सारी बात थानेदार को बताई लेकिन फिर भी पुलिस ने इस बात को हल्के में लेते हुए कोई एक्शन नहीं लिया। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, महिला एक राजनीतिक पार्टी की प्रदेश स्तरीय नेता है और उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी ने सेक्स इन दिल्ली नाम का एक ग्रुप बनाया था जिसमें उसकी तस्वीरों का गलत तरीकों से इस्तेमाल किया जा रहा था। जब उसे इस बात की खबर मिली तो उसने सेक्स साइट चलाने वाले आदमी से अपनी पहचान छिपाकर ऑनलाइन चैटिंग भी की थी. उस आदमी ने उसे कुछ महिलाओं की तस्वीरें भेजी, जिसमें उसकी खुद की तस्वीरें भी शामिल थीं। अपनी तस्वीर उन तस्वीरों में देखकर वो हैरान रह गई।
इतना करने के बाद उस आदमी ने उसे दिल्ली में सेक्स करने के लिए ऑफर किया जब महिला ने उसके सामने अपनी असली पहचान रखी तो उसने चैटिंग करना बंद कर दिया। महिला नेता ने बताया कि ढाई महीने पहले की हुई शिकायत होने के बाद भी पुलिस ने सेक्स साइट चलाने वाले को ना तो पकड़ा ना कोई एक्शन ही लिया। इसलिए फिर महिला ने दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग में इस मामले की शिकायत की और अपनी सारी बात उन्हें बताई। महिला आयोग ने बटाला पुलिस को फटकार लगाते हुए उन्हें गैरजिम्मेदार बताया और इस मामले में 30 दिनों के अंदर ही रिपोर्ट मांगी है।