भारत के सभी प्रधानमंत्रियों में सबसे लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी हैं जो बुजुर्ग, जवानों और बच्चों सभी के पसंदीदा लीडर हैं। नरेंद्र मोदी काम के अलावा आम लोगों से भी बहुत प्यार से मिलते हैं। 23 जुलाई को नरेंद्र मोदी जब अपने दफ्तर में काम कर रहे थे तब उनसे मिलने एक नन्हा मेहमान मिलने आया और पीएम मोदी अपना सारा काम छोड़कर उस बच्चे को खिलाने लगे। वैसे इससे पहले भी नरेंद्र मोदी को छोटे बच्चों के साथ खेलते पाया गया है, फिर वो मेट्रो में हो या फिर किसी समारोह हो वे अपना स्वभाव कहीं नहीं बदलते और ना ही प्रधानमंत्री होने के नाते कोई अहम रखते हैं।
कौन है नरेंद्र मोदी की गोद में नन्हा दोस्त ?
एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, 'ये बच्चा जो प्रधानमंत्री के साथ खेलता नजर आ रहा है वो मध्यप्रदेश से बीजेपी नेता सत्येंद्र जतिया के पोते हैं।' इसके बाद जर्नलिस्ट मानक गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। मिनटों में ये तस्वीरें कई लोगों ने शेयर कीं और बहुत से लोगों ने तो इसका मजाक ही बना दिया। कुछ ही मिनटों में लोगों ने इसके मीम्स बनाने शुरु कर दिए।
ये तस्वीर मानक गुप्ता की है जिन्होंने लिखा कि पीए मोदी नरेंद्र मोदी से संसद में मिलने कौन आया है।
दूसरी तस्वीर में मीम्स बनाते हुए एक ने लिखा ये मानक गुप्ता का बचपन है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तस्वीर के साथ ये क्या कर दिया ??
इस तस्वीर में इस बच्चे को मीडिया बना दिया क्योंकि अक्सर लोग कहते हैं कि मीडिया नरेंद्र मोदी की गोद में खेलती है।
कुछ इस तरह से भी तस्वीर का मजाक बनाया गया....
वाह....क्या फोटोशॉप है और इस तस्वीर में बच्चे की तस्वीर को बहुत अलग बना दिया..
कुछ लोगों ने इस तस्वीर को बिहार के मुजफ्फरनगर से जोड़कर बताने लगे। लोगों ने उन बीमार बच्चों की तस्वीरें शेयर की और नरेंद्र मोदी की तरह-तरह की आलोचनाएं की। कुछ लोगों ने नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि क्या उन्हें वो मरते हुए बच्चे नहीं दिखाई दिए? कुछ लोगों ने उन तस्वीरों को अपलोड करते हुए लिखा, 'उठ जा लाल... ऑक्सीजन मिलेगी तुझे।' इसके अलावा भी लोगों ने इस तस्वीर को देखकर अलग-अलग तरह की बातें कहीं। वैसे भी राजनीति में किया हर काम में अच्छा और बुरा दोनों तरह से लोगों के सामने आता है।