पिछले साल बॉलीवुड में #Metoo कैंपेन चला था जिसके अंतर्गत फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली बहुत सी महिलाओं ने अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों को शेयर किया था। उन्होंने बताया कि किस तरह से फिल्म एक्टर, निर्देशक, निर्माता और कई बड़ी पोस्ट पर रहने फिल्म मेकर्स उन्हें फिल्में देने के बहाने उनके साथ सेक्सुअली रिलेशन बनाने को कहते थे। इस दौरान कई बड़े सेलिब्रिटीज का नाम सामने आया था और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया। अब ये लहर मलयालम फिल्मों में चलने लगी है तभी एक के बाद एक एक्ट्रेसेस इस बारे में बात कर रही हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस गायत्री सुरेश ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें बताईं। मलयालम फिल्म एक्ट्रेस गायत्री सुरेश ने कि उन्हें प्रोड्यूसर ने कॉम्प्रोमाइज की डिमांड की थी। एक FM रेडियो चैनल के साथ बात करते हुए गायत्री ने बताया कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। जब वे फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष कर रही थीं तब उन्हें एक फिल्म के प्रोड्यूसर ने मैसेज में पूछा कि क्या आप राजी हैं ? हालांकि एक्ट्रेस ने उस प्रोड्यूसर के उस मैसेज का कभी जवाब नहीं दिया। बाद मे उसने कई बार मैसेज में ये पूछा और हर बार इन्होंने उस मैसेज को नजरअंदाज ही किया। इसके बाद मैसेज आने बंद हो गए और उनका संघर्ष जारी रह। शुरुआती समय में गायत्री को कुछ विज्ञापन मिले लेकिन बाद में उन्हें फिल्में मिलने लगी। साल 1992 को केरल के त्रिशुर में जन्मी गायत्री ने मलयामल भाषा में कई सुपरहिट फिल्मों मे काम किया है। इनकी पॉपुलैरिटी साउथ इंडियन सिनेमा में खूब है। मलयालम के अलावा गायत्री ने साल 2014 में मिस कैरेला का खिताब जीता था और इसके बाद इन्होंने मॉडलिंग की और कुछ समय बाद इन्हें यानी साल 2015 में फिल्म जम्मा प्यारी मिली और ये सफल रही। इसके बाद इनकी लोकप्रियता मलयालम दर्शकों के बीच आई।
ऐसा ही होता था इस एक्ट्रेस के साथ भी
गायत्री सुरेश की तरह की एक्ट्रेस पार्वती के साथ भी हुआ था। पार्वती ने बताया था कि उनके करियर के शुरुआती समय में भी उन्हें तमाम प्रोड्यूसर्स ने कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही थी। मगर उन्होंने हमेशा मना किया क्योंकि वे एक औरत होने के नाते कुछ हासिल नहीं करना चाहती थीं बल्कि अपने टैलेंट पर मुकाम बनाना चाहती थीं। आपको बता दें कि साल 2018 में जिन सितारों के नाम सेक्सुअल हैरेसमेंट करने में सामने आए थे उनमें नाना पाटेकर, आलोक नाथ, साजिद खान, सुभाष घई, राजकुमार हिरानी सहित कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए थे। जिनके खिलाफ एक्शन भी लिया गया था लेकिन पुख्ता सबूत लाने के बाद ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा ऐसा बोलकर सरकार ने उन्हें बेल दे दी थी।