जब हम किसी महंगे रेस्टोरेंट या होटल में जाते हैं तो वहां पर जिस चीज का जो प्राइज होता है वो अदा करना ही पड़ता है। मगर हैरत हर किसी को होती है क्योंकि जो चीज हमें बाहर 40 रुपये में ढेर सारा मिल जाता है लेकिन अगर यही हमें 400 से ज्यादा की कीमत में वो भी सिर्फ दो मिले तो होश उड़ना लाजमी है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस के साथ हुआ। होटल के कमरे में सिर्फ 2 केलों का बिल देखकर राहुल के होश उड़ गए। आपको बताते हैं इन दो केलों का बिल।
राहुल बोस ने बयां किया अपना दर्द
राहुल बोस बॉलीवुड के एक एक बेहतरीन एक्टर हैं और वे अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं। राहुल सोशल मीडिया पर सक्रीय रहते हैं और इस बार उन्होंने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर दर्द बयां किया है क्योंकि 5 स्टार होटल में दो केलों की भारी-भरकम कीमत जानने के बाद उन्हें काफी रकम लुटानी पड़ी। राहुल वीडियो पर बता रहे हैं, ''इस वीडियो में मैं चंडीगढ़ में शूट कर रहा हूं और यह जेडबल्यू मैरिएट होटल का खूबसूरक स्वीट है। जिम वर्कआउट करते समय मैंने दो केले मंगवाए और वो मुझे मिले। मगर जरा आप ये बिल तो देखिए।'' होटल ने दो केलों का बिल बनाकर दिया था।
राहुल बोस ने बिल भी शेयर किया है और उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'आपको भरोसा करने के लिए ये देखना होगा। कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदायक नहीं है।' इस ट्वीट के साथ राहुल ने चंडीगढ़ के उस फाइव स्टार होटल को टैग भी किया। इस वीडियो को अभी तक 33 हजार लोग देख चुके हैं और उनके इस पोस्ट पर कई कमेंट भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उन लोगों के पास दो केलों को चार्च करने का सिस्टम नहीं होगा। इसलिए उन्होंने आपसे पूरे प्लेटर का पैसा चार्ज कर लिया। कुछ होटल में फल से भरी टोकरी रूम में ही होती है'
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपको हिंदी में पूछना चाहिए था। केला मिलेगा केला, तब शायद वो आपसे कम पैसे लेते हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं जिम कम समय निकालता है और पैदल मार्केट जाकर दो केले 20 रुपये खरीद लाता हूं।' वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं कि आई वव रेहड़ी वाले भैया।'' आपको बता दें कि राहुल बोस बॉलीवुड के एक ऐसे खिलाड़ी जो अपने सेंसिबल अभिनय के लिए फेमस हैं। इन्होने अब तक बॉलीवुड में शौर्या, पूर्ना, द जैपनीज वाइफ, विश्वरूपम, चमेली, दिल धड़कने दो, प्यार के साइड इफेक्ट्स, चैन कुली की मैन कुली, झंकार बीट्स, द एंडलेस वेट, तहान, मुंबई मैटिनी जैसी फिल्मों में काम किया है।