भारत के सबसे लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी का नाम भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। साल 2014 के बाद से उन्होंने इतने सारे हैरान करने वाले काम किये हैं जो अपने आप में मिसाल कायम करते हैं। नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों से धारा 370 हटाने के लिए चर्चा में बने हुए हैं और फिर 15 अगस्त के मौके पर उन्होंने जो संदेश देश को दिया उसमें भी लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है कि उनका अगला बड़ा फैसला क्या हो सकता है। नरेंद्र मोदी ने हर क्षेत्र के लिए कोई ना कोई काम किया है लेकिन आज के युवाओं की सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी के बारे में शायद ही कुछ कर रहे हों। अब तो ग्राफ में भी सामने आ गया है कि भारत बेरोजगारी में नंबर देश है जहां पर युवाओं में काम को लेकर मारा-मारी है और जिन्हें मिलती है उनकी जॉब भी सिक्योर नहीं रहती है।
नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं किया
साल 2014 में जब मोदी सरकार पहली बार सत्ता में आई तब मेक इन इंडिया का बहुत ज्यादा हल्ला था। फिर समय बदला और 5 साल की सरकार में इस योजना की बातें खत्म होती नजर आई और किसी को कुछ हासिल नहीं हुआ। आज एलएंडटी के चेयरमैन और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के हेड एएम नाईक ने मेक इन इंडिया की असलियत लोगों को बताई। उन्होंने कहा कि सरकार की मेक इन इंडिया योजना के अंतरगर्त ज्यादा नौकरियां पैदा ही नहीं हो रही हैं। एलएंडटी के चेयरमैन एएम नाईक ने बताया, 'अभी हम स्किल्ड लेबर की सप्लाई के साथ कदमताल नहीं कर पाए हैं और इसका कारण मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में आई कमजोरी हो सकती है।' साल 2015 में सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लांच किया था और इस योजना के अंतर्गत साल 2016 से 2020 के बीच अलग-अलग सेक्टर में एक करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने की बात सरकार की तरफ से सामने आई थी। सरकार की तरफ से इस योजना के लिए 12000 करोड़ का बजट भी रखा गया था और इस योजना के तहत पूरे देश मे 2500 से भी ज्यादा सेन्टर खोले गए थे। कई लोगों ने अपनी नौकरी छोड़कर सेन्टर खोलने में पैसा लगाया लेकिन स्किल इंडिया सेन्टर की हालत साल 2019 में बहुत ज्यादा खराब हो गयी है। इसमें काफी सुधार करने की जरूरत है वरना देश के युवाओं की नौकरी मिलना तो दूर जिसकी है उनकी भी छिन सकती है।
किन क्षेत्रों में मोदी सरकार ने किया काम
साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत प्राप्त की। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इन्हें प्रचंड जीत मिली। इन सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक या दो नहीं बल्कि 5 ऐसे काम कराए हैं जिससे देश को खूब खुशी हुई मगर उनकी खुशी अपनी पर्सनल नहीं रही है। मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला साल 2016 में नोटबंदी को लेकर हुआ था, जिसमें 1000 और 500 का नोट बंद कर दिया गया था जिसके बाद देश में बहुत से लोगों को परेशानी हुई थी। खासकर जिनके पास ये नोट घर में कालेधन के रूप में रखे थे। इसके बाद पूरे देश में हर सामान पर जीएसटी लगने लगी जिससे देश का विकास अच्छे से हो सके। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक खत्म करा दिया जिसमें मुस्लिम महिलाओं को एक सुरक्षा प्रदान हो पाई। इसके बाद उन्होंने कश्मीर को भारत के दूसरे राज्यों जैसा कर दिया और वहां से धारा 370 हटा दिया। इसके अलावा 5वां सबसे बड़ा काम ये रहा है कि उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार पाकिस्तान में आतंकियों के कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक करवाई थी जिससे पाकिस्तान आज भी बौखलाया है। अगर मोदी सरकार युवाओं के लिए भी कुछ करें तो ऐसी सरकार का नाम इतिहास मे हमेशा लिया जाएगा।