दीपावली का त्यौहार है और ऐसे में लोग खरीदारियों में लगे हुए हैं। 27 अक्टूबर यानी इस रविवार को हर कोई दिवाली का त्यौहार अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मनाएगा। ये माहौल ही बहुत अलग होता है जब लोग जमकर शॉपिंग करते है और सबसे ज्यादा खरीददारी लोग धनतेरस वाले दिन करते हैं। 25 अक्टूबर को आप भी इलेक्ट्रॉनिक्स, सोना या चांदी या फिर ऐसी किसी चीज की शॉपिंग करेंगे जो आपके घर की जरूरत होगी। मगर धनतेरस के दिन आपको सही तरीके से शॉपिंग करनी चाहिए क्योंकि आपको अपने घर के साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखना है। इसलिए यहां आपको इसी के बारे में हम बताने जा रहे हैं।
धनतेरस पर खरीदें ये चीज
पिछले कुछ दिनों से एक विज्ञापन वायरल हो रहा है क्योंकि इसका कंटेंट काफी अच्छा है। त्यौहार के सीजन में कई कंपनियां अपने विज्ञापन लेकर आती हैं, खासकर ऐसा धनतेरस-दीवाली पर होता है जब लोग सोना खरीदते हैं। इन सभी विज्ञापनों में सजी औरतें, चमचमाते लिबास दिख रहे हैं लेकिन जिस विज्ञापन में इसी तरह के विज़ुअल्स होते हुए भी एक अलग मैसेज दिया गया है और यहीं ये विज्ञापन आपका दिल जीतता हैय़. इसमें सजी महिलाएं हैं जो घर सजाने में नहीं बल्कि सहेजने में लगी हैं वो भी खाने की चीजों को बनाने में लगी हैं। मगर इस बार आपको ये एक डच कंपनी है, डच स्टेट माइंस मल्टीनेशनल फर्म है। न्यूट्रीशन के क्षेत्र में काम करने वाली इन लड़कियों पर इसी कंपनी ने FCB उल्का नाम की एजेंसी के जरिए इस विज्ञापन को बनवाया गया है। इस वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक बजते-बजते ये संदेश दिया जाता है कि 'लोहा चख ले सोना बन जा, अपना ही तू गहना बन जा।' इस विज्ञापन को इसलिए बनाया गया है कि जिससे औरतों में आयरन की कमी यानी एनीमिया की तरफ ध्यान दिया जा सके। इसकी टैगलाइन 'इस धनतेरस सोने में नहीं, लोहे में इनवेस्ट करो।' हालांकि ये वीडियो शूट करने में काफी समस्या आई है और इसे काफी ज्यादा सेक्सुअलाइज किया है। अगर इसपर ध्यान दिया जाता तो ये और भी बेहतर हो सकता था।