देशभर में गणपति की धूम है और उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक लोग गणेश पूजन करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश में रहते हैं। गणेश जी हर किसी की मनोकामनाएं पूरी करने वाले देवता है और अगर उनके भक्त परेशानी में रहते हैं तो वे उनके दुख भी हर लेते हैं। गणेश भगवान का पूजन करने से विचलित व्यक्ति भी स्थिर हो जाता है। अब अगर बात बॉलीवुड की करें तो यहां पर हर किसी ने बप्पा की पूजा स्थापित की है और उनके पूजन में रम गए हैं। आपतो जानते ही हैं कि बॉलीवुड में रिश्ते बहुत अतरंगी होते हैं, कोई कब किसके साथ है वो कभी किसी और के साथ हो सकता है। ऐसा ही मॉडल और एक्टर अर्दुन रामपाल ने भी किया है जब वे अपनी वर्तमान गर्लफ्रेंड और उसके बच्चे को लेकर अपनी बीवी के गणपति पूजन में पहुंच गए।
अर्जुन रापलाल ने पत्नी से मिलवाया गर्लफ्रेंड को
जहां एक ओर देश में हर ओर गणेशोत्सव की धूम है वहीं बॉलीवुड में भी इसका अलग ही क्रेज हर साल देखने को मिलता है। सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई सितारे विघ्नहर्ता को घर ले आए हैं और डेढ़ दिन बाद उनका विसर्जन भी कर देंगे। ऐसे में अर्जुन रामपाल की पत्नी मेहर जसिया भी पीछे नही रहीं और उन्होंने भी बप्पा को घर में स्थापित किया है। इसमें खास बात तो ये है कि मेहर के घर बप्पा के दर्शन करने अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड और न्यू बॉर्न बेबी के साथ वहां पहुंचे। दरअसल, इस बात खुलासा बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट के आधार पर हुआ है। परिवार के किसी करीबी सूत्र ने बताया कि अर्जुन अपनी गर्लफ्रेड गैब्रिएला बप्पा के दर्शन करने के कुछ देर बाद वहां से चली गईं जबकि अर्जुन कुछ देर अपनी पत्नी मेहर के घर कुछ देर रुके थे। अर्जुन ने बेटियों के साथ समय बिताया और उनके साथ लंच भी किया। अर्जुन ने पिछली बार इस उत्सव में शिरकत नहीं की थी क्योंकि वे गैब्रिएला के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे थे।
सूत्रों की मानें तो ग्रैब्रिएला और मेहर के बीच धीरे-धीरे सब ठीक हो रहा है और इसकी वजह से अर्जुन और मेहर की बेटी माहिका है, ऐसी खबरें हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ समय से अर्जुन मेहर और गैब्रिएला के बीच तनाव चल रहा है और ये बात सबको पता है कि अर्जुन की बहन ब्यूटी क्लीनिक ओपनिंग के दौरान मेहर खुद नहीं गई थीं उन्होने अपनी बेटी माहिका को भेज दिया था।
अभी नहीं हुआ है अर्जुन का तलाक
आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल और मेहर का अब तक तलाक नहीं हुआ है और दोनों के बीच लंबे समय से तनाव है इतना ही नहीं वे अलग भी रहते हैं। मेहर के अलग होने के बाद अर्जुन गैब्रिएला को डेट करने लगे थे। बाद में गैब्रिएला ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है और उसका नाम आरिक रखा गया है। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में गैब्रिएला ने माहिका-मायरा और आरिक के रिश्ते को लेकर बात की थी। गैब्रिएला ने बताया, ''अर्जुन की दोनों बेटियां आरिक से बेहद प्यार करती हैं। उनका रिश्ता आपस में दोस्त जैसा हो गया है। सभी एक-दूसरे से प्यार और इज्जत करते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि आगे भी ये रिश्ता ऐसे ही बना रहे।''
जैसा कि आप जानते हैं कि डिलीवरी के बाद गैब्रिएला को देखने अर्जुन रामपाल की दोनों बेटियां भी अस्पताल पहुंची थीं। गैब्रिएला ने मुंबई के हिदुजा अस्पतला मं बेटे को जन्म दी थीं और इस बारे में अर्जुन ने कहा था, ''माहिका और मायरा ने गैब्रिएला को अपना लिया है। मेरे लिए ये बहुत जरूरी था कि मेरी बेटियां उसे परिवार की तरह अपनाएं और मैं खुशनसीब हूं कि वो दोनों मेरी बेटियां हैं।''