5 अगस्त को मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम किया और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत काे आम राज्य की तरह बना ली है। इसके साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाया और उनके इस काम की सराहना हर तरह कर रहे हैं। कुछ विरोधी भी हैं जो मोदी के इस कदम को ऐतिहासिक और सबसे अच्छा मान रहे हैं। इन सबके बावजूद जिन्हें मोदी के खिलाफ बोलना है वो बोल ही रहे हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे जिसके लिए गलत शब्द का प्रयोग कर रहे है वो उनके ही देश के प्रधानमंत्री हैं। हो सकता है कि नरेंद्र मोदी हर बात में गलत हों लेकिन आखिर हैं तो वे देश के प्रधानमंत्री और उनकी तस्वीरों के साथ गलत तस्वीरें बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करना कितना सही है ये आप ही बताएं दोस्तो ?
पीएम मोदी की गलत तस्वीरें
भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने देश के पीएम के साथ इतना गलत बर्ताव करें। नहीं नरेंद्र मोदी की कम से कम उनके पद का तो सम्मान करिए। ऐसा देखकर दुनिया के लोग भी हमारे ऊपर हंसेंगे कि हम अपने देश के पीएम के फैसले का तो सम्मान नहीं कर सकते कम से कम उनकी तस्वीरों को तोड़-मरोड़कर तो नहीं बनाएं। इंटरनेट पर मौजूद नरेंद्र मोदी की 10 ऐसी तस्वीरें जिनमे उनका विरोध करते हुए अपमान किया गया।
इस तस्वीर को गौर से देखिए, इसके साथ क्या किया गया। एक यूजर ने इसकी मांग की है कि ऐसी तस्वीरें बनाने वाले को कड़ी सजा देनी चाहिए। आखिर कुछ भी हो कम से कम उनके पद का मान रखना हमारा ही काम है।
इस तस्वीर को गौर से देखिए, इसमें एक डॉगी की शक्ल की जगह पीएम मोदी का चेहरा लगाया गया है। ऐसा करने वालों के साथ क्या करना चाहिए ये मोदी सपोर्टर्स से पूछ सकते हैं।
गूगल कभी ऐसा नही ंकर सकता है और ये फेक तस्वीर को बनाकर लोग क्या साबित करना चाहते हैं ?
पीएम मोदी की ये तस्वीर पाकिस्तान की नहीं बल्कि भारत की है लेकिन ये किसने किया ये हम आपको नहीं बता सकते बस आप ये याद रखिए कि गलत हरकतों की भी एक हद होती है।
जो इंसान रात-दिन सोच रहा है कि आतंक कैसे खत्म किया जाए उसके लिए ऐसी तस्वीर बनाना शर्मनाक है।
बहुत ही घटिया हरकतों में एक और घटिया हरकत, जब अपने ही देश के पीएम को दुनिया में शर्मसार किया जा रहा है।
ऐसी तस्वीरें बनाने से हंसी तो सिर्फ विरोधियों को आती होगी, लेकिन मेरा एक सवाल है क्या सच में पीएम मोदी देश के लिए कुछ नहीं कर रहे ?
बस हद है और सोशल मीडिया का गलत फायदा उठाया जा रहा है। उन्हें ये भी नहीं पता कि जिस इंटरनेट का यूज करके लोग ऐसी घटिया हरकत करते हैं उसे सस्ता भी पीएम मोदी ने ही करवाया है।
वाहियात तस्वीर आप इसपर कुछ कहना चाहेंगे ?
इंटरनेट की एक और वाहियात तस्वीर
मतलब कौन हैं ये लोग ? और आते कहां से हैं ये एक बड़ा सवाल है और आपका क्या कहना है ?