भारत की बड़ी नेटवर्क कंपनी रिलायंस टेलीकॉम ने तीन साल पहले एक नई सर्विस Jio के रूप में शुरु की। जिसमें सभी यूजर्स को फ्री सर्विस दी गई और सिम भी फ्री में ही बांटे गए। मगर अब तीन सालों के बाद कंपनी के टर्म एंड कंडीशन शुरु हुए और Jio के मालिक मुकेश अंबानी ने अपनी टीम के साथ मिलकर नई स्कीम पर काम किया और इसका नतीजा कुछ ऐसा आया जिसने जियो यूजर्स को हैरान करके रख दिया। जियो ने अब अपनी फ्री सर्विस को पेड कर दिया जिसके बाद कई लोगों ने सिम पोर्ट कराने के बारे में सोचा तो कुछ लोग इसी में अपनी सर्विस जारी रखे हैं।
Jio ने बदला अपना सर्विस प्लान
रिलायंस Jio ने अपने ग्राहकों को फिर से झटका दिया और इस बार इस झटके में बहुत से लोग आ गए हैं। खासकर वे लोग जो छोटी इनकम वाले हैं और जियो का सबसे कम प्लान का इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने अपने 19 और 52 रुपये वाले छोटे रिचार्ज वाले पैक्स खत्म कर दिए है, जबकि इस प्लान का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते है। 19 रुपये के रिचार्ज में एक दिन की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 52 रुपये में 7 दिनो वी वैलिडिटी दी जाती है। इसका मतलब ये हुआ कि अब जियो यूजर्स के लिए कॉम्बो प्लान्स की शुरुआत 98 रुपये से ही होगी, इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
रिलायंस ने हाल ही में IUC टॉप अप प्लान्स लाया है, इसके बाद जियो ने अपने 19 और 52 रुपये के रिचार्ज पैक्स खत्म कर दिए हैं। IUC टॉप अप का मतलब वो होता है जिसमें दूसरे नेटर्क पर बात कर सकते हैं, जबकि जियो 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के IUC टॉप अप्स लेकर आया है। IUC टॉप अप्स करके आप एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे दूसरे नेटवर्क्स् पर आसानी से बात कर सकते हैं जिसमें आपका अतिरिक्त बिल नहीं आएगा।
क्या है IUC टॉप अप ?
IUC का पूरा नाम इंटरकनेक्ट यूज़ेस चार्ज है। ट्राई की ओर से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल्स के बदले कंपनियों के लिए 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज निर्धारित किये जाते हैं। यह चार्ज आउटगोइंग कॉल करने वाले ऑपरेटर को कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को देना होता है और जैसे कि मान लीजिए कोई जियो यूजर वोडाफोन नंबर पर कॉल करता है तो जियो को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से वोडाफोन को पैसे देने होंगे। कुछ ही दिन पहले जियो ने ये IUC चार्ज ग्राहकों पर शिफ्ट किया गया और इसी चार्ज से बचाने के लिए Jio अब IUC टॉप अप्स लेकर आए हैं।