इस दुनिया में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग होते हैं और कलयुग में हर किसी के साथ बुरा होता है। मगर अच्छे लोग भी इस दुनिया में हैं जो खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं। ऐसा ही एक काम उत्तराखंड के चमोली जिले की डीएम ने किया है। इन्होने गांव के बच्चों की सुविधा के लिए एक ऐसा काम किया है जिसे जानने के बाद हर जगह उनकी वाहवाही हो रही है और लोग उनके इस काम को काफी सराह रहे हैं। हर जगह उन्हें सम्मान दिया जा रहा है और बच्चों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है। चलिए बताते हैं ऐसा क्या किया है इस डीएम ने, जो इनकी इतनी तारीफ हो रही है।
चमोली की डीएम ने किया बेहतरीन काम
चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया अपने अलग कामों के लिए जानी जाती हैं और उनकी कार्यशैली इतनी स्वच्छ है कि दूसरे जिलों में भी इनके नाम की मिसाल दी जाती है। क्षेत्र का विकास हो या फिर आम लोगों तक संवाद स्थापित करना हो, डीएम स्वाति हर मोर्चे को सफलतापूर्वक संभालकर सब ठीक करती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है जब डीएम स्वाति एस भदौरिया ने गोपेश्वर के बच्चों को एक अनूठी सौगात दी है। डीएम की इस पहल पर केंद्रीय विद्यालय को स्कूल बस की सौगात मिली है और अब गोपेश्वर के बच्चों को सड़क पर खड़े रहकर निजी बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केवी स्कूल के पास अपनी स्कूल बस है और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र इसी बस से स्कूल आया-जाया करेंगे। बस सेवा की शुरुआत सोमवार को कर दी गई है और डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बस सेवा का शुभारंभ भी किया। डीएम की इस पहल पर स्कूली छात्रों के लिए 32 सीटर बस की व्यवस्था की गई है।
गोपेश्वर में बच्चों के अभिभावक केवी के लिए बस सेवा ना होने से परेशान थे। ये बस कुंड कॉलोनी, गोपेश्वर गांव, कोठियालसैंण और चमोली से केवी गोपेश्वर आने वाले बच्चों के लिए की गई है जिससे उन्हें स्कूल पहुंचने में कोई तकलीफ नहीं हो। बच्चे प्राइवेट वाहनों से स्कूल पहुंचते थे और इससे उन्हें परेशानी भी होती थी। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों और कई दूसरे छात्रों को भी तकलीफ होती थी। इस तकलीफ को ही समझते हुए डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर केवी को स्कूल बस की सौगात मिली। इस बस का शुभारंभ स्वाति जी ने हिंदू रीति-रिवाज से किया और ये बहुत ही अलग प्रक्रिया थी जो देखने से हमारी संस्कृतियों को प्रदर्शित कर रही थी।