भारत में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी का खूब बोलबाला है और ऐसे में हर जगह बीजेपी की ही सरकार ज्यादातर राज्यों में बन रही है। बीजेपी की सरकरा महाराष्ट्र में भी बनने ही वाली थी लेकिन बीजेपी के देवेंद्र फिडणविश ने अनपे कदम पीछे कर लिए और अब शिवसेना के साथ कांग्रेस जा मिली है। मगर सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि इन जगहों पर भी बीजेपी ने विधासभा उपचुनावों में हार का सामना किया है।
बीजेपी को इन जगहों पर भी मुंह की खानी पड़ी
26 नवंबर को पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए। इन सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए 28 नवंबर की सुबह से वोटों की काउंटिंग हो रही है और पश्चिम बंगाल की खड़गपुर सदर से तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली, तो चलिए इन चारों सीट का हाल आपको बताते हैं।
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सीट त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हो गई थी। इस सीट पर उनकी पत्नी चंद्रा पंत लड़ीं थी लेकिन चंद्रा से कांग्रेस की अंजू लुंठी से 3,343 वोटों से आगे चल रही हैं.
कालियागंज (पश्चिम बंगाल)
कालियागंज सीट कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ राय के निधन का निधन हो गया था और इस सीट पर TMC ने जीत दर्ज कर ली है। TMC कैंडिडेट तपन देब सिंघा ने 2,304 वोटों से BJP के कमल चंद्र सरकार को बुरी तरह से हरा दिया है।
खड़गपुर सदर (पश्चिम बंगाल)
खड़गपुर सदर सीट बीजेपी के पास थी और यहां साल 2016 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कांग्रेस के ज्ञान सिंह सोहनपाल को हरा दिया था। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दिलीप ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया और इस सीट पर TMC के प्रदीप सरकार ने BJP के प्रेम चंद्र झा को 20,811 वोटों से हराकर अपनी सरकार बना ली।
करीमपुर (पश्चिम बंगाल)
TMC के विधायक महुआ मित्रा ने कृष्णनगर लोकसभा सीट जीतने के बाद करीमपुर सीट से इस्तीफा दिया था। उपचुनाव में इस सीट पर TMC के बिमलेंदु सिन्हा रॉय 23,360 वोटों से आगे चल रहे हैं और बीजेपी के जय प्रकाश मजूमदार हारते नज़र आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुए मतदान के दौरान करीमपुर में हिंसा की खबरें सामने आने लगी थीं। यहां से बीजेपी कैंडिडेट जयप्रकाश मजूमदार और पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष के साथ TMC कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फिर इसके बाद बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालियागढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।
बंगाल में TMC की जीत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ये लोगों की जीत है वो विकास की जीत है। अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी और लोगों ने भाजपा को नकार दिया। पश्चिम बंदाल की जिन तीन विधानसभा सीटें जिन पर उपचुनाव हुए, उसमें से एक सीट बीजेपी, एक कांग्रेस और एक टीएमसी के पास बनी थी। बंगाल के उपचुनव के नतीजे ममता बनर्जी और बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण बताए गए क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी उपचुनाव हुए थे।