भोलेनाथ को प्रसन्न करने और उनकी पूजा करने के लिए श्रावण मास यानी सावन का महीना सबसे पावन माना जाता है। पूरे देश में 17 जुलाई से सावन का महीना मनाया जा रहा है और सभी भोलेनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति दिखाई है। 15 अगस्त को सावन का महीना खत्म होने वाला है और इसके पहले ही शिवजी को मनाने के सभी काम कर लेने चाहिए। अगर आपने बीते दो सोमवार में शिवजी की पूजा अच्छे से कर ली है तो आने वाले दो सोमवार की भी तैयारी अच्छे से कर लीजिए। अगर आप अभी तक शिवजी को प्रसन्न करने में सफल नहीं हुए हैं तो यहां आपको आखिरी मौका मिल रहा है इसके बारे में जानने के लिए और इन उपायों से आप शिव जी को प्रसन्न कर सकते हैं।
शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय
सावन के सोमवार वाले दिन आपको जल्दी उठ जाना चाहिए और स्नान करके तैयार हो जाना सबसे उत्तम माना जाता है। अब घर में ही शिवजी की प्रतिमा रखकर उनके सामने आसन बिछाकर बैठ जाइए। इसके बाद शिवजी के सामने एक लाल रंग का कपड़ा फैलाकर रख दें। इसके ऊपर एक असली नारियल का कलश, एक नारंगी, पूजा का धागा, तीन साबूत सुपारी और एक चांदी का सिक्का रख लें। अब सबसे पहले आपको शिवजी के सामने घी का पांच बत्ति वाला दिया जलाना होना और इसके बाद शिव चालिसा का पाठ आरंभ कर देना चाहिए। इसके बाद शिवजी की आरती करना चाहिए और जब आरती समाप्त होने वाली हो तो आरती भोलेनाथ को, दूसरी लाल कपड़े पर रखी सभी सामग्रियों और तीसरी परिवार के सदस्यों को वो आरती दिखाइए। इसके बाद शिवजी के सामने माथा टेक लीजिए और अपनी सारी समस्याएं बताइए। वैसे तो भोलेबाबा को कुछ बताने की जरूरत नहीं लेकिन आपको अपना मन हल्का करना है तो बोल देना चाहिए। इसके बाद लाल कपड़े पर रखे धागे को अपनी कलाई में बांध लें। अगर घर में सदस्य ज्यादा हैं तो इसे बीच में से काट सकते हैं और दूसरों को भी बांध दें। ये धागा आपको अच्छा भाग्य, संपत्ति देने के साथ आपकी समस्याओं को भी दूर रखता है। इससे आपके सभी काम पूरे हो जाएंगे और आपकी तरक्की भी हो सकती है। इसके बाद नारियरल को फोड़कर आप घर में सभी को प्रसाद के रूप में बांट दें और खुद भी खा लें।
इससे परिवार में सुख शांति बनी रहती है और पूजा वाली सुपारी को पूजा घर में सिक्के के साथ रख दें। इसे कम से कम तीन महीने रखने के बाद खा लें। ये घर में सकारात्मक एनर्जी को बनाकर नकारात्मक एनर्जी को बाहर करते हैं। आप इन सुपारियों से हर दिन भगवान की पूजा कर सकते हैं। चांदी के सिक्के को अपने घर की तिजोरी में रख दें क्योंकि ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं रहती है। इससे घर में हमेशा बरक्कत होती है और धन की कमी नहीं होती है। अंत में जो लाल कपड़ा है उसका इस्तेमाल आप पूजा पाठ के बाद साफ सफाई के लिए रख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे ये साफ सफाई पूजा घर की ही हो। अगर आप ये उपाय सावन में करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ होने की संभावना होती है और खासकर धन की कमी नहीं होती और अगर आप बुरे भाग्य से परेशान हैं तो भी शिवजी के नाम का व्रत रखना बहुत फलदाई होता है।
अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए करें व्रत
अक्सर लोग कहते हैं कि लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए शिवजी का व्रत रखती हैं लेकिन शायद ही आपको पता हो कि लड़के भी अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए शिवजी को प्रसन्न करते हैं। दरअसल शिवजी और माता पार्वती की जोड़ी हर किसी को पसंद हैं, शिवजी का प्रेम सती के लिए इतना था कि उनके मरने के बाद माता पार्वती को दूसरा जन्म लेकर आना पड़ा था। इस वजह से अच्छे जीवनसाथी को पाने के लिए हर किसी को सोमवार का व्रत और हर दिन शिवजी की पूजा करना चाहिए। अगर आपकी पूजा सच्चे मन से की होगी तो आपका जीवनसाथी तो अच्छा मिलता ही है इसके साथ ही आपको करियर, स्वास्थ्य, भाग्य और संपत्ति में भी बढ़ोत्तरी होती नजर आएगी। भोलेनाथ को प्रसन्न करना बहुत आसान होता है लेकिन अगर आपने उस दौरान कुछ गलत कर दिया तो उनके क्रोध से आपको कोई बचा भी नहीं सकता इसलिए हर चीज बहुत सतर्कता के साथ करें।