विश्व कप 2019 खत्म हो गया और विजेता टीम इंग्लैंड इस समय बहुत खुश है लेकिन देश जानता है कि इस साल का विश्वकप कितने नाटकीय तौर पर हुआ। फाइनल मैच के दौरान टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया और इसके बाद बाउंड्रीज लगाने के आधार पर मेजबान अंग्रेजों को विश्व कप विजेता घोषित कर दिया गया। अब इंग्लैंड की जीत पर सवाल उठने लगे हैं।
भारत की तरह न्यूजीलैंड के साथ भी हुआ गलत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में भी धोनी जिस बॉल पर आउट हुए थे वो नो-बॉल था, क्योंकि उस दौरान 6 फिल्डर 30 गज के दायरे के बाहर थे। जबकि पावर प्ले के नियमों के अनुसार, केवल 5 प्लेयर्स को 30 गज के दायरे के बाहर खड़े होने की अनुमति होती है। यहां पर अंपायर्स से बड़ी चूक हुई और इसका खामियाज़ा भारत को हार का सामना करने पर उठाना पड़ा था। क्रिकेट के नियमों के मुताबिक इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीताने में खराब अंपायरिंग ने खास भूमिका निभाई है। ये मामला इंग्लैंड की पारी के 50वें ओवर का है जब 3 गेदों में मेजबान टीम को 9 रन की दरकार दी तब चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने मिड विकेट की ओल शॉल खेला और तेजी से एक रन लेने के बाद दूसरा रन पूरा करने के लिए स्ट्राइक एंड की तरफ डाइव लगाई थी। तभी गुप्टिल का थ्रो आकर उनके बैट पर लगा और गेंद बाउंड्री पार निकल गई। इससे इंग्लैंड को बिना कुछ किए ज्यादा रन (2+4) मिल गए और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट था।
इसके बाद अंपायर ने आपस में बातचीत करने के बाद इंग्लैंड को 6 रन दिए और इस तरह जहां सिर्फ 2 रन होने थे वहां इंग्लैंड को 4 रन मिल गए इस तरह उनके खाते में 6 रन जुड़ गए। अब इंग्लैंड को आखिरी 2 गेदों में जीत के लिए सिर्फ 3 रनों की जरूरत थी। क्रिकेट के 19.8 नियमों के मुताबिक अगर गेंद् ओवरथ्रो पर बाउंड्री के पार गई तो ओवरथ्रो से पहले रनों में बाउंड्री के चार रन जुड़ जाएंगे। अगर ओवर थ्रो या फिर फिल्डर के जानबूझकर किए गए एक्ट से गेंद बाउंड्री पार जाती है तो इसका फायदा पूरी टीम को मिल जाता है। रन लेते समय रन का फायदा तभी मिलता है जब बैट्समैन ने थ्रो से पहले रन पूरा कर लिया हो या फिर थ्रो से पहले दोनों बैट्समैन क्रॉस कर जाते हैं।
मगर इस मैच में जब मार्टिन गर्टिल ने थ्रो फेंकी, तब बेन स्टोक्स और आदिल रशीद ने दूसरे रन के लिए दूसरे को क्रॉस, नहीं किया था और यहां पर इंग्लैंड को 2 रनों का फायदा मिलना था जबकि यहां पर एक रन मिलना चाहिए था। मैच के बाद हुई अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान विनर टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने सुपरओवर खेलने वाले बल्लेबाजों को क्रेडिट दिया। तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स के बैट से लगाकर ओवर-थ्रो पर गए चार रन को एक्सिडेंटली बताते हैं। क्रिकेट में ऐसी घटना दोबारा नहीं होने की बात भी उन्होने की थी, उधर स्टोक्स ने भी इस घटना को लेकर कहा कि इस बात का अफसोस उन्हें हमेशा रहेगा।