पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक आवाज बार-बार सुनाई दे रही है। ये आवाज है रानू मंडल की जिन्होने रेलवे स्टेशन से मुंबई के रिकॉर्डिंग स्टूडियो तक का कठिन सफर तय किया है। रानू मंडल की किस्मत उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाना चाहती थी और इस वजह से ही उस दिन स्टेशन पर अविंद्र चक्रवर्ती ने उनका वीडियो बनाया और अपने फेसबुक पर अपलोड कर दिया। समय के चक्र ने इतनी जल्दी पहिया घुमाया कि आज वो बॉलीवुड में पहुंच गईं। ऐसे में लगातार स्वर कोकिला लता मंगेश्कर से संपर्क किया जा रहा था कि वे इस बारे में कुछ बोलें, मगर अब इस बारे में एक खबर आ रही है कि लता मंगेशकर जी ने रानू मंडल के बारे में कुछ कहा है।
लता जी ने रानू मंडल को क्या कहा ?
इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई रानू मंडल के बारे में हर तरह की खबर सामने आ रही है। हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म के लिए दो गाने भी उनसे रिकॉर्ड करा लिये हैं। गाने की कुछ झलक भी हमें देखने को मिली और ये गाना लोगों के दिलों को छू गया। इसके बाद ये खबर आई कि सलमान खान ने रानू मंडल को घर गिफ्ट किया है, हालांकि ये खबर झूठी निकल गई थी। अब रानू मंडल के बारे में जब इतनी बातें सामने आई तो उनके बारे में लता मंगेशकर से भी कुछ पूछा गया। एक इंटरव्यू के दौरान लता जी से रानू मंडल के बारे में पूछा तो इसपर लता जी ने कहा, 'अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं। मगर ये भी महसूस करती हूं कि नकल से किसी भी लंबे समय तक सफलता नहीं मिलती है। आशा भोसले, मोहम्मद रफी, किशोर दा और मुकेश के गाने गाकर Aspiring Singers को कुछ का अटेंशन जरूर मिल जाता है लेकिन ये लंबा नहीं चलता।'
इसके साथ ही लता जी ने टेलीविजन पर संगीत शो आने वाले प्रतिभावान बच्चों पर चिंता व्यक्त की है। लता जी कहती है रिएलिटी शोज में ना जाने कितने बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं और बेहतरीन गाना गाते हैं लेकिन लोग उनमें से कितनों को याद रखा जाता है। लता जी कहती हैं कि वो सिर्फ सुनिधी चौहान और श्रेया घोषाल को ही जानती हैं जो रिएलिटी शोज से इंडस्ट्री में आई हैं।
कुछ और भी बात की लता जी ने
इंटरव्यू में लता जी ने बताया कि सिंगर्स को ओरिजिनल यानी खुद का गाने ही गाने चाहिए। लता जी के अनुसार, अगर आशा भोषले अपने अंदाज में गाना नहीं गाती तो वो आज भी मेरी परछाई बन कर रही होतीं। रानू मंडल हो या नये सिंगर्स लता जी की ये टेंशन वाजिफ होती है क्योंकि रिएलिटी शो और इंटरनेट पर हर दिन कुछ ना कुछ बहुत से टैलेंटेड लोग सामने आते हैं। इसके बाद कुछ दिन बाद वे खुद ही गायब हो जाते हैं, लोग काम देते हैं लेकिन धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं। इस समस्या का सिर्फ ही समाधान है और वो ये कि खुद की चीजें करें ना कि किसी और को कॉपी करें।