अक्सर लोग इंसान की खूबसूरती उनके चेहरे में ढूंढते हैं जबकि जो दिल से खूबसूरत होते हैं वे ही असली खूबसूरती होती है। मगर जो सूरत और सीरत दोनों से खूबसूरत होते हैं उनका कोई जवाब नहीं होता है। हम बात बीजेपी के उस सांसद की कर रहे हैं जिसने धारा 370 हटने के विरोध में खड़े लोगों को ऐसी लताड़ लगाई है कि वे हमेशा याद रखेंगे। इस सांसद का नाम जमयांग सेरिंग नमग्याल है जो लद्दाख से सांसद है और धारा 370 हटने के बाद सांसद नमग्याल ने ऐसा भाषण दिया जिसकी तारीफ पूरा देश करने लगा और फिर जो हुआ उसके बाद नमग्याल पूरे देश में छा गए। रातों-रात वे स्टार की तरह ट्रीट किए जाने लगे और ऐसे में एक न्यूज चैनल की टीम उनके घर लद्दाख एक इंटरव्यू लेने पहुंच गई जहां उनकी पत्नी ने भी खूब सारी बातें की।
बीजेपी के सांसद का इंटरव्यू
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद लद्दाख के बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नमग्याल ने संसद में धारा 370 हटने के विरोध में खड़े लोगों को ऐसा लताड़ा था जिसके बाद ये ट्रेंडिंग पर्सन हो गए। इन्हें सोशल मीडिया पर लोग खूब वायरल किया जाने लगा। इसके बाद तमाम न्यूज चैनल वाले उनके पीछे उनका इंटरव्यू लेने पहुंचने लगे। यहां मीडिया की मुलाकात उनकी पत्नी सोनम वांग्मो से हुई जिन्होने चैनल से बातें की और अपनी शादी के बारे में भी कुछ बातें की। सोनम ने बताया कि वे दिल्ली JNU की छात्रा रही हैं और वहां पर उन्होने बहुत सी चीजें की और देखी जो राजनीति के परे था फिर भी लोगों को इस मामले में फंसाया गया। उन्होंने कन्हैया कुमार के बारे में कहा कि उन्हे फंसाया गया है और उनके नाम से सामने आया वीडियो और ऑडियो फर्जी था जिसे तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया।
जिस समय ये सब हुआ तब कन्हैया कुमार वहां थे ही नहीं और पुलिस ने उन्हें बेवजह फंसाया है। सोनम ने बताया, 'मेरी और नमग्याल की शादी को 6 महीने हुए हैं, और इन दिनों हमारे बीच राजनीति को लेकर कई मतभेद हुए क्योंकि हमारे ख्याल राजनीति पर एक-दूसरे से नहीं मिलते। कन्हैया कुमार को ये गलत मानत हैं जबकि मुझे नहीं लगता वो दोषी है। फिर भी धारा 370 पर जो इन्होने बोला वो मुझे भी पसंद आया था। इन्होने मुझे समझाया और फिर हमने काम और पर्सनल लाइफ को अलग-अलग करके खुशी से समय बिताने का वादा किया।'
संसद वाला वीडियो हुआ था वायरल
जमयांग सेरिंग नमग्याल का जन्म 4 अगस्त, 1985 को लद्दाख के माथो गांव में हुआ था। इनके पिता स्टैनजिन दोर्जी और मां ईशे पुतित हैं। नमग्याल ने जम्मू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और यहा पर स्टूडेंट लीडर के पद पर कार्यरत रहे। वे लद्दाख के छात्र संगठन ऑल लद्दाख स्टूडेंट एसोसिएशन के साल 2011 और 2012 में अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन बिल पारित होने पर कई नेता गृहमंत्री अमित शाह पर भड़के थे लेकिन नमग्याल ने उनकी ऐसी क्लास ली कि लोगों ने तालियां और सीटी बजा दीं। इनके भाषण की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। नमग्याल ने कहा था जिस चीज के लिए लद्दाख पिछले 70 सालों से लड़ रहा था उसे पीएम और होम मिनिस्टर ने पूरा कर दिया। लद्दाख हमेशा से केंद्र पशासित राज्य बनना चाहता था और इसके लिए कोई भी लद्दाख जाकर जांच कर सकता है। सही मायने में लद्दाख को अब आजादी मिली है। इन सभी बातों के बाद वे इंटरनेट स्टार बन गए थे और ट्विटर ने भी उन्हें ब्लू टिक वाला मार्क देकर सेलिब्रिटी बना दिया।